AAP नेता राघव चड्ढा को कौव्वे ने मारी चोंच, BJP ने कसा तंज, लिखा ‘झूठ बोले कौवा काटे’.. देखें Tweets..

AAP नेता राघव चड्ढा को कौव्वे ने मारी चोंच, BJP ने कसा तंज, लिखा ‘झूठ बोले कौवा काटे’.. देखें Tweets..

The crow beaked Raghav Chadha

Modified Date: July 26, 2023 / 07:51 pm IST
Published Date: July 26, 2023 7:51 pm IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पर संसद के बाहर एक कौवे द्वारा हमला किए जाने की तस्वीर ने इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। फोटो में राघव चड्ढा संसद के बाहर नजर आ रहे हैं, जहां मॉनसून सत्र चल रहा है। (The crow beaked Raghav Chadha) वह फोन पर बात कर रहे थे तभी एक कौआ उसके पास से निकल गया। ऐसा प्रतीत होता है कि पक्षी ने राघव चड्ढा के सिर पर चोंच मारी। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने फोटो ट्वीट की और मशहूर कहावत ‘झूठ बोले कौवा काटे’ का इस्तेमाल करते हुए राघव चड्ढा पर कटाक्ष किया।

BJP की सरकार आने पर नियमित होंगे संविदा कर्मचारी, रमन सिंह ने लिखा CM भूपेश बघेल को बैक टु बैक तीन पत्र

दिल्ली बीजेपी ने लिखा, “आज तक, हमने इसे केवल सुना है। आज, हमने कौवे को झूठे को काटते हुए देखा है।” बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी ‘राघव चड्ढा के सामने से गुजरते कौए’ की फोटो ट्वीट की और उन पर तंज कसा। बग्गा ने कहा, “माननीय सांसद राघव चड्ढा जी पर एक कौवे द्वारा हमले की खबर से मेरा दिल बहुत व्यथित है। आशा है कि आप अच्छे स्वास्थ्य में हैं।”।

संसद में जारी हैं गतिरोध

केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। मणिपुर के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया है। बुधवार को संसद के मौजूदा मानसून सत्र के पांचवें दिन कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया। उनके अलावा बीआरएस सांसद नागेश्वर राव ने भी अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया है। (The crow beaked Raghav Chadha) यह अविश्वास प्रस्ताव मणिपुर के मुद्दे पर दिया गया है। विपक्ष मणिपुर में जारी हिंसा पर सदन में चर्चा और पीएम मोदी से जवाब मांग रहा है। सरकार चर्चा को तो तैयार है, लेकिन पीएम मोदी के बदले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जवाब देना चाहती है। विपक्ष पीएम मोदी से जवाब की मांग कर रहा है। इस मुद्दे पर बीते चार दिनों से संसद में भारी हंगामा मचा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown