देवघर, 31 जनवरी (भाषा) झारखंड के देवघर जिले में शनिवार को एक अज्ञात महिला का सिर कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, कुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खोरादह इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास स्थानीय लोगों ने शव पड़े होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
देवघर के पुलिस अधीक्षक सौरभ ने बताया कि महिला का कटा हुआ सिर भी बरामद कर लिया गया है।
एसपी ने कहा कि शव को जानवरों ने क्षत-विक्षत कर दिया है, जिससे महिला की उम्र और पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।
उन्होंने बताया कि मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
भाषा
राखी जोहेब
जोहेब