बारामती के लोगों को नयी उपमुख्यमंत्री से काफी उम्मीदें

Ads

बारामती के लोगों को नयी उपमुख्यमंत्री से काफी उम्मीदें

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 10:13 PM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 10:13 PM IST

पुणे, 31 जनवरी (भाषा) सुनेत्रा पवार के शनिवार को महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने के साथ बारामती के लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।

कई लोग यह देखने को लेकर उत्साहित हैं कि क्या सुनेत्रा अपने दिवंगत पति अजित पवार की जगह ले पाएंगी, जो अपनी मजबूत प्रशासनिक क्षमता और मुखर व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे।

बारामती हवाई अड्डे के पास 28 जनवरी को एक विमान दुर्घटना में अजित पवार और चार अन्य लोगों की मौत के कुछ दिनों बाद, सुनेत्रा ने मुंबई के लोक भवन में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। अजित पवार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री थे।

बारामती के निवासी मंगेश काचरे ने कहा कि बारामती का भविष्य सुनेत्रा ताई के हाथों में है, लेकिन अजित दादा की जगह कोई नहीं ले सकता।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अजित पवार के निधन की कड़वी सच्चाई को स्वीकार करना होगा। मुझे सुनेत्रा ताई से बारामती में दादा की तरह ही काम करने की उम्मीद है। यहां अभी कई परियोजनाएं अधूरी हैं। मुझे विश्वास है कि वह उन्हें पूरा करवाएंगी।’’

गृहिणी पूनम कटके ने कहा कि अजित दादा सभी के लिए भाई समान थे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि शपथ ग्रहण समारोह को कम से कम दशक्रिया विधि (दसवें दिन होने वाला अंतिम संस्कार अनुष्ठान) तक टाला जा सकता था।

कटके ने पूछा, ‘‘राकांपा के नेता इतनी जल्दी में क्यों थे?’’

आईटी इंजीनियर अभिषेक देव ने भी कहा कि शपथ ग्रहण समारोह बाद में होना चाहिए था।

बारामती निवासी देव ने कहा, ‘‘यहां के लोग अभी भी शोक में डूबे हुए हैं और दूसरी ओर नेता आगामी घटनाक्रम को लेकर दौरे करने लगे हैं। अनावश्यक जल्दबाजी गलत फैसलों का कारण बन सकती है।’’

छह बार उपमुख्यमंत्री रहे अजित पवार 1991 से आठ बार बारामती से विधायक रहे।

भाषा आशीष पारुल

पारुल