साइकिल चला रहे बच्चे पर कुत्ते ने किया ऐसा हमला, वीडियों देख कांप उठेगी आपकी रूह, देखें…
आवारा कुत्तों के आतंक का यह CCTV फुटेज रौंगटे खड़े कर देता है। यह वीडियो केरल के कोझिकोड का है। यहां साइकिल चला रहे 7वीं के एक बच्चे पर आवारा कुत्ते ने अटैक कर दिया।
dog attacked child : कोझीकोड – देश में के कई राज्यों में कुत्तों को आतंक लगातार बढता जा रहा है। उत्तरप्रदेश में तो मानों की आवारा कुत्तों ने रास्तों पर डेरा डालकर रखा हो। आए दिन कुत्तों के द्वार्रा इंसानों पर हमला करने के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं अब केरल से एक मामला सामने आया है। आवारा कुत्तों के आतंक का यह CCTV फुटेज रौंगटे खड़े कर देता है। यह वीडियो केरल के कोझिकोड का है। यहां साइकिल चला रहे 7वीं के एक बच्चे पर आवारा कुत्ते ने अटैक कर दिया। CCTV में देख जा सकता है कि अगर बच्चा खुद को न छुड़ाता, तो कुत्ता उसकी जान ले लेता। हैरानी की बात यह है कि यही कुत्ता एक दिन पहले भी कई लोगों को काट चुका था, बावजूद नगर निगम ने इसे पकड़ने में कोई एक्शन नहीं लिया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
A boy sitting on a bicycle was attacked by a dog in Arakkinar (Kozhikode) of #Kerala. This video is on #Viral #socialmedia. pic.twitter.com/5LhajPL2ev
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) September 13, 2022
dog attacked child : CCTV में देखा जा सकता है कि 7th क्लास का छात्र घर के बाहर साइकिल चलाने निकला था। कुछ अन्य बच्चे भी इस दौरान वहां मौजूद थे। कुछ ही सेकंड बाद अचानक एक आवारा कुत्ता लड़के की ओर दौड़ता हुआ आया और छलांग मारकर उस पर झपट पड़ा। कुत्ते ने इतनी बुरी तरह से अटैक किया था कि बच्चा साइकिल से नीचे गिर पड़ा। इसके बाद कुत्ते ने लड़के का पैर पकड़ लिया। कुत्ता उसे अपनी ओर खींच रह रहा था, जबकि बच्चा चिल्लाते हुए उससे खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहा था।
read more : बिक जाएगी Bisleri? टाटा ग्रुप ने दिया बडा ऑफर, आखिर क्या चाहते है बिसलेरी के मालिक
dog attacked child : लड़का लगातार कुत्ते से खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहा था। जैसे-जैसे लड़का छुड़ाने के लिए कुत्ते पर पैर मारता, कुत्ता उस पर और ताकत से लपक पड़ता। इस बीच कुत्ते ने बच्चे का हाथ काट लिया। कुत्ते ने बच्चे को कई जगहों पर काटा। आखिर में बच्चे ने हिम्मत जुटाकर पूरी ताकत से कुत्ते का सिर झटका। इसके बाद बच्चा वहां से भागा। कुछ देर बाद कुत्ता भी वहां से चला गया।
dog attacked child : पिछले दिनों गाजियाबाद में एक इमारत की लिफ्ट के अंदर एक कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया था। ऐसी ही एक अन्य घटना में नोएडा हाउसिंग सोसाइटी में एक पालतू कुत्ते ने लिफ्ट के अंदर एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था। इन मामलों के बाद दिल्ली नगर निगम ने निवासियों से अपने पालतू जानवरों का रजिस्ट्रेशन कराने को कहा था। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। दिल्ली की ये घटनाएं देशभर के मीडिया में चर्चा का विषय रहीं, बावजूद दूसरे राज्य चेत नहीं रहे हैं।

Facebook



