ड्राइवर को गुटखा थूकना पड़ा भारी, 3 की मौत, दर्जनभर लोग हुए घायल…
The driver had to spit gutkha heavily, 3 killed, a dozen people injured, know the whole matter : राज्य के कोटा जिले से एक चौकाने वाला सामने आया है। यहां ड्राइवर को गुटखा थूकना भारी पड़ गया और देखते ही देखते चार लोग मौत के मुंह में समा गए...
राजस्थान। राज्य के कोटा जिले से एक चौकाने वाला सामने आया है। यहां ड्राइवर को गुटखा थूकना भारी पड़ गया और देखते ही देखते चार लोग मौत के मुंह में समा गए । यह घटना उस समय घटी जब चलती बस में ड्राइवर गूटखा थूकने का प्रयास करने लगा और बस से उसका नियंत्रण हट गया। नतीजन बस सड़क पर खड़े ट्रेलर से जा टकराई। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। इन सब के अलावा घटना में दर्जनभर लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही घायल लोगों को तत्काल कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Read More: सपा छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थामेंगे विधायक आजम खां? खुद किया खुलासा
बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना सुबह 4 बजे के आस पास की है। एक निजी बस राजकोट से कानपुर जा रही थी, जिसमें कुल 45 लोग सवार थे। घटना के बारें में बताते हुए एक यात्री ने कहा जिस वक्त हादसा हुआ मैं सीट पर आराम से सोया हुआ था। अचानक मैं सीट से उछलकर अगले यात्री पर जा गिरा और मेरे उपर कई लोग आ गिरे। वहीं दूसरे यात्री ने बताया मुझे हादसे का कारणों का ठीक से नहीं पता। मामले के बारें में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बस ड्राइवर ने गुटखा थूकने के लिए मुंह बाहर निकाला तो बस का संतुलन बिगड़ गया और ट्राले से जा टकराई।

Facebook



