रकबर के परिजनों ने मामले को दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने की अर्जी दी

रकबर के परिजनों ने मामले को दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने की अर्जी दी

  •  
  • Publish Date - February 9, 2021 / 02:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

जयपुर, नौ फरवरी (भाषा) राजस्थान के अलवर जिले में ‘भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या’ मामले में पीड़ित रकबर के परिजनों ने सुनवाई दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने की अर्जी दी है।

अधिवक्ता कासिम खान ने बताया कि रकबर की मां हबीबन सुलेमान और चश्मदीद गवाह असलम ने अलवर के जिला व सत्र न्यायालय में मामले को किसी अन्य अदालत में स्थानांतरण के लिये अर्जी लगाई है।

अदालत में पेश अर्जी में परिवादी रकबर के परिजनों ने कहा कि उन्हें पीठासीन अधिकारी से न्याय की उम्मीद नहीं है।

उनका आरोप है कि पीठासीन अधिकारी सबूतों और दस्तावेजों में आरोपियों का समर्थन कर रहे हैं।

उनका दावा है कि आरोपी और उनके परिजन खुले तौर पर कह रहे हैं कि उन्होंने पीठासीन अधिकारी को अपने पक्ष में कर लिया है और निर्णय उनके पक्ष में आयेगा।

आवेदन में कहा गया,‘‘ ऐसी स्थिति में उन्हें न्याय की उम्मीद नहीं है और निष्पक्ष सुनवाई के लिये मामले को दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने का अनुरोध करते हैं।’’

अलवर में भीड़ द्वारा रकबर के साथ मारपीट मामले में विजय कुमार, धर्मेन्द्र यादव, परमजीत सिंह और नरेश सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जुलाई 2018 में अलवर के रामगढ में गौ तस्करी के संदेह में कुछ लोगों ने अकबर ऊर्फ रकबर की बुरी तरह पिटाई कर दी थी जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गयी थी।

भाषा कुंज पृथ्वी धीरज

धीरज