Gavate Akshay Laxman: ड्यूटी पर शहीद हुए अग्निवीर लक्ष्मण के परिवार को मिलेगा करोड़ों रुपए का मुआवजा, जानें सरकार का ये नियम

Gavate Akshay Laxman: ड्यूटी पर शहीद हुए अग्निवीर लक्ष्मण के परिवार को मिलेगा करोड़ों रुपए का मुआवजा, जानें सरकार का ये नियम

Gavate Akshay Laxman: ड्यूटी पर शहीद हुए अग्निवीर लक्ष्मण के परिवार को मिलेगा करोड़ों रुपए का मुआवजा, जानें सरकार का ये नियम

Gavate Akshay Laxman

Modified Date: October 23, 2023 / 01:25 pm IST
Published Date: October 23, 2023 1:25 pm IST

Gavate Akshay Laxman: लद्दाख के सियाचिन में तैनात भारतीय सेना के जवान गावते अक्षय लक्ष्मण लाइन ऑफ ड्यूटी पर तैनाती के दौरान शहीद होने वाले पहले अग्निवीर हैं जो सेना के लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर ने रविवार को बताया कि सियाचिन में ड्यूटी के दौरान एक अग्निवीर लक्ष्मण शहीद हुए हैं। सेना ने शहीद गावते अक्षय लक्ष्मण के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बताया कि कैसे उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि मिलेगी।

Sarkari Naukri 2023: 10वीं-12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, मिलेगी अच्छी सैलरी, आवेदन की आखिरी तारीख के साथ जानें पूरी डिटेल… 

सियाचीन में तैनात थे गावते

 ⁠

बता दें कि गावते काराकोरम रेंज में लगभग 20,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे। इस ग्लेशियर को दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई वाले युद्ध स्थल के रूप में जाना जाता है, जहां सैनिकों को तेज बर्फीली हवाओं से जूझना पड़ता है। यह भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ग्लेशियर है। शनिवार तड़के ही लक्ष्मण की मौत हुई।

Buses for UPSSSC PET: परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी.. एग्जाम सेंटर्स के लिए इन शहरों में चलेंगी 100 अतिरिक्त

मुआवजे के मिलेंगे पैसे

Gavate Akshay Laxman: शहीद के परिजनों को मिलने वाले मुआवजे को लेकर आर्मी ने पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा, ‘अग्निवीर गावते अक्षय लक्ष्मण ने सियाचिन में कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। दुःख की इस घड़ी में भारतीय सेना शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। मृतक के परिजनों को वित्तीय सहायता के संबंध में सोशल मीडिया पर परस्पर विरोधी संदेशों को देखते हुए, यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि परिजनों को मिलने वाली धनराशि सैनिक की सेवा के प्रासंगिक नियमों और शर्तों द्वारा शासित होती है। अग्निवीरों की नियुक्ति की शर्तों के अनुसार, शहीद के लिए अधिकृत परिलब्धियां इस प्रकार होंगी:-

-शहीद लक्ष्मण के परिजनों को अंशदायी बीमा के रूप में 48 लाख रुपये  मिलेंगे।

– इसके साथ ही शहीद के परिवार को 44 लाख रुपये की अनुग्रह राशि  भी मिलेगी।

– इतना ही नहीं, शहीद के परिजनों को अग्निवीर द्वारा योगदान की गई सेवा निधि (30 प्रतिशत) से एक राशि भी मिलेगी, जिसमें सरकार द्वारा समान योगदान और उस पर ब्याज भी शामिल होगा।

– साथ ही परिजनों को मृत्यु की तारीख से चार साल पूरे होने तक शेष कार्यकाल का भी पैसा मिलेगा और यह राशि 13 लाख से अधिक होगी।

– इसके अलावा सशस्त्र बल युद्ध हताहत कोष से शहीद जवान के परिजनों को 8 लाख रुपये का योगदान दिया जाएगा।

– आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) की ओर से तत्काल 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता।

– यानि कुल मिलाकर यह धनराशि 1 करोड़, 13 लाख से कहीं अधिक होगी।

फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स का पोस्ट

फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने ‘एक्स’ पर कहा, बर्फ में चुपचाप रहने के लिए, जब बिगुल बजेगा तो वे उठेंगे और फिर से मार्च करेंगे.’ इसमें कहा गया, ‘फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के सभी रैंक सियाचिन की कठिन ऊंचाइयों पर ड्यूटी के दौरान अग्निवीर गावते अक्षय लक्ष्मण के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं और परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में