Sarkari Naukri 2023: 10वीं-12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, मिलेगी अच्छी सैलरी, आवेदन की आखिरी तारीख के साथ जानें पूरी डिटेल…

Assam Rifles Recruitment Sarkari Naukriसेना में जवान बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए असम राइफल्स में जबरदस्त मौका आया है।

  •  
  • Publish Date - October 23, 2023 / 12:36 PM IST,
    Updated On - October 23, 2023 / 12:37 PM IST

Sarkari Naukri in Assam Rifles

Sarkari Naukri 2023: सेना में जवान बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए असम राइफल्स में जबरदस्त मौका आया है। असम राइफल्स ने देशभर के विभिन्न राज्यों में ग्रुप बी और सी की भर्तियां निकाली हैं। इसके माध्यम से टेक्निकल और ट्रेड्समैन के पद भरे जाएंगे। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो गई है।

Read more: Lormi News: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए के साथ आरोपी गिरफ्तार, निगरानी दलों को किया सक्रिय

वहीं आवेदन के लिए 19 नवंबर तक का मौका दिया गया है। अगर आप भी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि कुल 161 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, जिनमें यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों के पद शामिल हैं। पूरी वैकेंसी डिटेल भर्ती के अधिसूचना में उपलब्ध है। ग्रुप बी पदों के लिए आवदेन शुल्क 200 रुपए निर्धारित है, वहीं ग्रुप सी के लिए यह 100 रुपए है।

योग्यता

अलग-अलग पदों के लिए 10वीं, 12वीं पास से लेकर आईटीआई और ग्रेजुएशन डिग्री शैक्षिक योग्यता के रूप में मांगी गई हैं। पोस्ट वाइज क्वालिफिकेशन की जानकारी भी नोटिफिकेशन से देखी जा सकती है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो, यह न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 23 साल निर्धारित है।

Read more: Mata Chandi Mandir Mahasamund: 150 साल पुराना है मां चंडी का ये अनोखा मंदिर, रोज आरती में शामिल होते हैं जंगली भालू, जानें क्या है मान्यता? 

सेलेक्शन

Sarkari Naukri 2023: भर्ती के तहत चयन पाने के लिए उम्मीदवारों को 4 चरण की प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। पहले फिजिकल टेस्ट यानी पीईटी/पीएसटी देनी होगी, जिसके लिए 18 दिसंबर से रैलियां शुरू की जाएंगी। इसके बाद स्किल टेस्ट अथवा ट्रेड टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इनमें सफल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। फिर उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण होगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp