नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) देश के विभिन्न प्रदेशों के स्थापना दिवस के मद्देनजर शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में लोक नृत्यों और पारंपरिक संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और दादरा एवं नगर हवेली के राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली सरकार की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एक बयान के मुताबिक, साहित्य कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में तीन सांस्कृतिक मंडलियों ने भाग लिया, जिनमें 28 लोक कलाकार शामिल थे।
बयान के मुताबिक, दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य स्थापना दिवस समारोहों की चल रही शृंखला के हिस्से के रूप में उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और दादरा एवं नगर हवेली के कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं।
इसमें कहा गया है कि कलाकारों ने क्षेत्रीय वेशभूषा में पारंपरिक नृत्य और संगीत शैलियों का प्रदर्शन किया, जिससे सांस्कृतिक विरासत की एक झलक मिली।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। कला, संस्कृति और भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि लोक परंपराओं को संरक्षित करने तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए ऐसे मंच महत्वपूर्ण हैं।
मिश्रा ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विविधता ही उसकी ताकत है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आपसी समझ और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में मदद करते हैं।
भाषा रवि कांत सुरेश
सुरेश