शुभंकर और युवराज दुबई डेजर्ट क्लासिक में कट से चूके

Ads

शुभंकर और युवराज दुबई डेजर्ट क्लासिक में कट से चूके

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 10:55 AM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 10:55 AM IST

दुबई, 24 जनवरी (भाषा) भारत के शुभंकर शर्मा और युवराज सिंह संधू ने दूसरे दौर में भी खराब प्रदर्शन किया जिससे वह हीरो दुबई डेजर्ट क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के कट में जगह नहीं बना पाए।

प्रतिष्ठित रोलेक्स सीरीज प्रतियोगिता में पदार्पण कर रहे संधू ने 73 और 73 के राउंड खेले, जबकि शर्मा लय हासिल करने के लिए संघर्ष करते रहे और शुरुआती 74 के बाद उन्होंने दूसरे दौर में निराशाजनक 77 का स्कोर बनाया।

इस बीच पूर्व मास्टर्स चैंपियन पैट्रिक रीड ने दूसरे दौर में 66 का स्कोर बनाकर एक शॉट की मामूली बढ़त हासिल कर ली। इस अमेरिकी खिलाड़ी ने अब कुल नौ-अंडर का स्कोर बना लिया है और वह इंग्लैंड के एंडी सुलिवन से एक शॉट आगे हैं जिन्होंने सात-अंडर 65 का स्कोर बनाया।

भाषा

पंत

पंत