Alwar Prison Love Story || Image- ANI News File
अलवर: जेल से पैरोल पर रहते हुए दो दोषी, प्रिया सेठ और हनुमान प्रसाद ने राजस्थान के अलवर में एक गुप्त समारोह में शादी कर ली हैं। प्रिया को 2018 में दुष्यंत शर्मा की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया था, जबकि हनुमान 2017 में अपनी प्रेमिका के पति और चार बच्चों की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। (Alwar Prison Love Story) दोनों की मुलाकात जयपुर की खुली जेल में हुई थी। इसके बाद उन्होंने परिवार से सहमति ली और विवाह बंधन में बंध गए।
पाली निवासी दुल्हन प्रिया सेठ, 2018 में दुष्यंत शर्मा की हत्या के मामले में जयपुर की खुली जेल में सजा काट रही है। दुष्यंत शर्मा से उसकी मुलाकात टिंडर पर हुई थी। डेटिंग ऐप पर पीड़ित से संपर्क करने के बाद, सेठ ने उसे एक अपार्टमेंट में बुलाया, जहां उसने दो साथियों के साथ मिलकर उसे दिल्ली का एक व्यवसायी समझकर फिरौती के लिए अगवा कर लिया और अपनी पहचान छिपाने के लिए उसकी हत्या कर दी।
इसी तरह अलवर के बरोदामेव निवासी दूल्हा हनुमान चौधरी अपनी पत्नी और चार बच्चों की 2017 में हुई हत्या के आरोप में जेल में बंद है। (Alwar Prison Love Story) आरोप है कि उसने इस वारदात को अपनी पूर्व प्रेमिका संतोष के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
सूत्रों के अनुसार, प्रिया और ह्यूमन लगभग छह महीने तक संपर्क में रहे और बाद में शादी करने के लिए पैरोल की अर्जी दी। अदालत ने दोनों दोषियों को 15 दिन की पैरोल दी, जिसके बाद उनके परिवारों की सहमति से शादी की तैयारियां शुरू हुईं। हालांकि परिवार के सदस्यों ने पहले संकेत दिया था कि शादी जयपुर में होगी, लेकिन बाद में इसे चुपके से अलवर के एक होटल में स्थानांतरित कर दिया गया । बताया जाता है कि यह बदलाव सार्वजनिक ध्यान और मीडिया की छानबीन से बचने के लिए किया गया था। हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार, बसंत पंचमी के अवसर पर विवाह संपन्न हुआ।
#WATCH | Rajasthan: Two murder convicts, Priya Seth and Hanuman Prasad, are all set to tie the knot at Sanganer open jail, where they fell in love and decided to get married. The couple has been granted parole for the wedding.
Priya Seth was convicted of murdering a man she met… pic.twitter.com/D5pllgGsCU
— ANI (@ANI) January 23, 2026
समारोह में केवल कुछ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए। बताया गया कि मेहमानों को तस्वीरें लेने और शादी के बारे में किसी भी तरह की जानकारी बाहरी लोगों के साथ साझा करने से मना किया गया था। (Alwar Prison Love Story) गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। गोपनीयता बनाए रखने के लिए, दुल्हन शादी के बाद अपने मायके नहीं लौटी है।
इन्हें भी पढ़ें:-