कोचिंग सेंटर से भागकर युवती ने की ऐसी शर्मनाक हरकत, देखकर फटी रह गई परिजनों की भी आंखें

The girl did love marriage by running away from the coaching center कोचिंग सेंटर से भागकर युवती ने की ऐसी शर्मनाक हरकत

कोचिंग सेंटर से भागकर युवती ने की ऐसी शर्मनाक हरकत, देखकर फटी रह गई परिजनों की भी आंखें

These auspicious times are being made for marriage in the new year, know here all the dates from January to December

Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: November 1, 2022 7:46 pm IST

The girl did love marriage by running: अंबाला। हरियाणा के अंबाला शहर में एक प्रेम जोड़े ने अपनी यूनिक प्रेम कहानी की घटना को अंजाम दिया है। दरअसल ये युवा जोड़े ने भागकर शादी रचा ली और इनके परिजन दो दिनों तक उनकी तलाश में इधर उधर भटकते रहे।

इस दौरान कहीं से कुछ पता नहीं चला तो परिजन युवती के लापता होने की शिकायत ​पुलिस को की, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन कर उनके लव मैरिज का पता लगाया। इस घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी, जिसे सुनकर युवती के घरवाले भी दंग रह गए।

Read more: प्रेमिका ने की जिद… और नहीं बनी बात, ब्वॉयफ्रेंड ने रची खौफनाक साजिश, ऐसे हुआ मामले का खुलासा 

 ⁠

The girl did love marriage by running: बता दें कि 21 वर्षीय युवती विदेश जाने के लिए अंबाला कैंट के एक कोचिंग सेंटर से IELTS कर रही थी। उसके पिता कोचिंग छोड़ने के लिए रोज लेकर आते-जाते रहते थे,लेकिन 29 अक्टूबर को युवती पिता संग कोचिंग सेंटर आई और शाम तक घर नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजन उसे दो दिन तक ढूढ़ते रहे।

इस दौरान कुछ पता नहीं चलने पर गायब होने की शिकायत पुलिस को दी। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला वह लव मैरिज कर ली है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में