hammirpur police
पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद महिलाओं, युवतियों और नाबालिग बच्चियों के साथ अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं। पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। इसके बावजूद क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी के हमीरपुर जिले में लडकी के साथ दरिंदगी का शर्मनाक वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने 6 में से 5 दरिंदों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें दो नाबालिग लड़के भी शामिल हैं। हमीरपुर के एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस पूरे मामले का खुलासा किया।
इन अपराधियों में से 2 नाबालिग हैं, जिन्हें मीडिया के सामने नहीं लाया गया है। पीड़ित लड़की और उसके दोस्त का अबतक पता नहीं चल सका है कि पीड़ित लड़की कौन थी और कहां की रहने वाली थी। एसपी शुभम पटेल ने बताया कि पीड़ित शहर से बाहर की भी हो सकती है। उसकी तलाश की जा रही है। लडकी का पता चलते ही उसको न्यायालय में पेश कर उसके बयान दर्ज करवाए जाएंगे। तभी पता चलेगा कि लडकी के साथ गैंगरेप हुआ या नहीं।
Read More: कपिल सिब्बल ने CBI पर साधा निशाना, कहा – ‘पिंजरे का तोता अब आजाद हो गया’
हमीरपुर के एसपी बताया कि 16 अगस्त को पीड़ित लड़की अपने दोस्त के साथ शहर के बाहर स्थित सिटी फारेस्ट में घूम रही थी तभी 6 लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और दोनों की बेरहमी से पिटाई की। इसके साथ ही लड़की के कपड़े उतारकर उसके साथ अश्लीलता करते हुए हैवानियत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। ये शर्मनाक वीडियो वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। इस मामले में हमीरपुर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे 6 दरिंदों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और 6 में से 5 को जेल भेज दिया।