पहलगाम पर ‘बीबीसी’ की रिपोर्टिंग में आतंकवादियों को ‘चरमपंथी’ बताए जाने पर सरकार ने कड़ा विरोध जताया

पहलगाम पर ‘बीबीसी’ की रिपोर्टिंग में आतंकवादियों को ‘चरमपंथी’ बताए जाने पर सरकार ने कड़ा विरोध जताया

  •  
  • Publish Date - April 28, 2025 / 11:37 AM IST,
    Updated On - April 28, 2025 / 11:37 AM IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) सरकार ने ‘ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन’ (बीबीसी) को एक औपचारिक पत्र लिखकर पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में उसकी रिपोर्टिंग और आतंकवादियों को ‘चरमपंथी’ कहने पर भारत की तीखी भावनाओं से अवगत कराया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

‘बीबीसी’ के भारत प्रमुख जैकी मार्टिन को लिखे पत्र में विदेश मंत्रालय ने पहलगाम में गत मंगलवार, 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की रिपोर्टिंग के बारे में देश की तीखी भावनाओं से अवगत कराया है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘आतंकवादियों को ‘चरमपंथी’ कहने के लिए बीबीसी को एक औपचारिक पत्र भेजा गया है। विदेश मंत्रालय का विदेश प्रचार प्रभाग ‘बीबीसी’ की रिपोर्टिंग की निगरानी करेगा।’’

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा