फेरे लेने के दौरान खुल गई दूल्हे की धोती, सरेआम नंगे हो गए दूल्हे राजा.. वीडियो वायरल
फेरे लेने के दौरान खुल गई दूल्हे की धोती, सरेआम नंगे हो गए दूल्हे राजा.. वीडियो वायरल
वायरल वीडियो। शादी के दौरान लोग इतने व्यस्त और मैनेजमेंट के कामों में मशगूल रहते हैं कि वो अपना ध्यान भी नहीं रख पाते।
पढ़ें- ‘यहां पर पतली लड़कियां ही चलती हैं’, इंडस्ट्री पर ख…
दूल्हे के फेरे लेने के दौरान ऐसी घटना घट गई कि लोग शर्म से पानी-पानी हो गए। इंटरनेट पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन शादी के बाद अपने परिजनों का आशीर्वाद लेने आते हैं।
पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, प्रीमियम पेट्रोल 110….
शादी के बाद खड़े दूल्हा और दुल्हन अपने बड़े बुजुर्गों से मिलने के लिए आते हैं। लेकिन इसी दौरान दूल्हे के साथ ऐसी घटना हो जाती है जो किसी ने भी नहीं सोचा होगा।
पढ़ें- प्यार का खौफनाक अंजाम! Boyfriend ने परिवार के 5 लोग…
शादी के दौरान दूल्हा और दुल्हन दोनों एक कपड़े के गांठ से जुड़े होते हैं। दूल्हा जैसे ही अपने परिजन का आशीर्वाद लेने के लिए दाहिने ओर बढ़ता है तो दुल्हन बाएं ओर अपने बहन से गले मिलने के लिए मुड़ जाती है।
पढ़ें- शंकराचार्य कॉलेज के डायरेक्टर के घर चोरी, सोने-चांद…
तभी दुल्हन की साड़ी और दूल्हे की धोती की एक गांठ खुल जाती है। कैमरे के सामने यह हरकत रिकॉर्ड हो जाती है। दूल्हा आखिर तक अपनी धोती के लिए दौड़ता है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग जमकर इस वीडियो के मजे ले रहे हैं।
View this post on Instagram

Facebook



