संभल की शाही जामा मस्जिद के पास बनने वाली पुलिस चौकी के लिए भूमि पूजन हुआ

संभल की शाही जामा मस्जिद के पास बनने वाली पुलिस चौकी के लिए भूमि पूजन हुआ

संभल की शाही जामा मस्जिद के पास बनने वाली पुलिस चौकी के लिए भूमि पूजन हुआ
Modified Date: December 28, 2024 / 12:47 pm IST
Published Date: December 28, 2024 12:47 pm IST

संभल (उप्र) 28 दिसंबर (भाषा) संभल थाना क्षेत्र के कोट पूर्वी मोहल्ले में शाही जामा मस्जिद के पास बनने वाली पुलिस चौकी का शनिवार को भूमि पूजन हुआ।

प्रशासन ने हाल में संभल हिंसा के मद्देनजर यहां पुलिस चौकी स्थापित करने का निर्णय लिया है।

भूमि पूजन कराने वाले पुरोहित शोभित शास्त्री ने बताया कि आज पुलिस चौकी के निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास हुआ। शास्त्री ने कहा वास्तु दोष न रहे, इसके लिए भी पूजन किया गया।

 ⁠

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने पत्रकारों से कहा कि यह चौकी सुरक्षा की दृष्टि से स्थापित की जा रही है, यहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहता है और लोगों की मांग थी, इसलिए पुलिस चौकी स्थापित की गयी है।

संभल की जामा मस्जिद में 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर सर्वेक्षण के दौरान विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए थे। इस दौरान चार व्यक्तियों की मौत हो गई थी।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में