देश में फिर लगेगा लॉकडाउन? कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, PM मोदी आज करेंगे मुख्यमंत्रियों से चर्चा

Coronavirus Update: पीएम मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के ताजा हालात पर चर्चा करेंगे। क्योंकि देश में फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं आज दोपहर 12 बजे पीएम मोदी देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर रोकथाम के तमाम उपायों पर चर्चा करेंगे।

देश में फिर लगेगा लॉकडाउन? कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, PM मोदी आज करेंगे मुख्यमंत्रियों से चर्चा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: April 27, 2022 10:42 am IST

नई दिल्ली। PM Modi on Covid Cases : दुनिया के कई देशों के साथ ही भारत में भी एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। जिसे देखते हुए सरकार लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है, इसी क्रम में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करने वाले हैं। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण बढ़ते कारोना संक्रमण के संबंध में एक रिपोर्ट भी पेश करेंगे। पीएम मोदी दोपहर 12 बजे बैठक में हिस्सा लेंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

ये भी पढ़ें: शादी में दूल्हे के डांस करने से नाराज हुई दुल्हन, बारात में आए दोस्त को पहना दी वरमाला

PM Modi  discuss with Chief Ministers: बीते रविवार को पीएम मोदी ने लोगों से कोरोना वायरस के खतरे के प्रति सतर्क रहने और इसके नियमों का पालन करते रहने की अपील की थी। अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने कहा था कि आने वाले दिनों में ईद, अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम की जयंती और वैशाख बुद्ध पूर्णिमा त्योहार मनाए जाएंगे, उन्होंने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा, ‘ये सभी त्यौहार संयम, पवित्रता, दान और सद्भाव के त्यौहार हैं। इन सबके बीच आपको भी कोरोना वायरस से सतर्क रहना होगा, मास्क पहनना, नियमित अंतराल पर हाथ धोना, रोकथाम के लिए जो भी आवश्यक उपाय हैं, उनका पालन करते रहें।’

 ⁠

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र : किशोरी के अपहरण और बलात्कार के आरोप में पश्चिम बंगाल से एक आरोपी गिरफ्तार

चौथी लहर की आहट

केंद्रीय गृह मंत्रालयद्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते दिन कोरोना के करीब 2900 नए मामले सामने आए जबकि देश में एक्टिव केस की संख्या 16 हजार के करीब है। दूसरी ओर जिन राज्यों ने कोविड के मामलों में वृद्धि दर्ज की है, उनमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब और हरियाणा शामिल हैं।

इसी बीच कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की चर्चा शुरू हो गई है, जिस तरह से दिल्ली और केरल जैसे राज्यों में नए केस बढ़ने की सूचना है, इसे संकेत माना जा सकता है ऐसे में एक बार फिर से लोगों में सीमित लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाने की चर्चाएं शुरू हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com