थाईलैंड की लड़की से शादी की शर्तें, व्यापारी अपनी बेटी की शादी में दे रहा 2 करोड़ रूपए | The marriage conditions of the girl from Thailand, the trader giving away his daughter's marriage to Rs 2 crore

थाईलैंड की लड़की से शादी की शर्तें, व्यापारी अपनी बेटी की शादी में दे रहा 2 करोड़ रूपए

थाईलैंड की लड़की से शादी की शर्तें, व्यापारी अपनी बेटी की शादी में दे रहा 2 करोड़ रूपए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : March 9, 2019/6:22 am IST

नई दिल्ली। थाईलैंड के एक व्यापारी अपनी बेटी से शादी करने वाले के लिए एक अनोखी शर्त रखी है। उस व्यापारी का कहना है कि जो भी उसकी बेटी से शादी करेगा उसे 2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ वह अपनी बेटी की शादी के लिए काफी चिंतित भी हो रहा है कि वो अपनी 26 वर्षीय बेटी के लिए जीवनसाथी ढूंढने में ज्यादा समया लगाएंगे, तो उनकी बेटी की शादी की सही उम्र निकल जाएगी।

ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर का दावा, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनाने में मदद कर सकता हूं तो बिहार के नवजवानों 

Anont रोथोंग के इस घोषणा के बाद बड़ी संख्या में लड़के उस लड़की से शादी करने के लिए फोन कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, अब तक करीब 10 हजार लड़के इस लड़की से शादी करने के लिए संपर्क कर चुके हैं। रोथोंग ने कहा कि ‘उसे फर्क नहीं पड़ता है कि लड़का किस देश का है और कौन सी भाषा बोलता है बशर्ते वह मेहनती हो और मेरी बेटी को खुश रख सकता हो। इसके साथ ही मेरे बिजनेस की देखरेख करने वाला भी हो, मुझे कोई बैचलर और मास्टर्स डिग्री होल्डर नहीं चाहिए। जैसे ही मेरी बेटी की शादी होगी मैं अपनी सारी संपत्ति उसे दान कर दूंगा’।

ये भी पढ़ें: डेरा बुगती में गैस पाइपलाइन को उड़ाने की जिम्मेदारी ली बलूच लिबरेशन टाइगर्स ने

अब दिलचस्प बात ये है कि रोथोंग ने एक कैंडिडेट को इसलिए रिजेक्ट कर दिया क्योंकि वह बेहद हैंडसम था और उसे शक था कि वह उसकी बेटी का दिल तोड़ देगा। वहीं लड़की का कहना है कि वह अभी तक सिंगल है और वह ऐसे शख्स से शादी करना चाहती है, जो बेहद इमानदार मेहनती हो और अपने परिवार से प्यार करने वाला हो।