दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रहा, मंगलवार को बिजली चमकने-गरजने की आशंका |

दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रहा, मंगलवार को बिजली चमकने-गरजने की आशंका

दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रहा, मंगलवार को बिजली चमकने-गरजने की आशंका

दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रहा, मंगलवार को बिजली चमकने-गरजने की आशंका
Modified Date: May 26, 2025 / 08:58 pm IST
Published Date: May 26, 2025 8:58 pm IST

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 5.3 डिग्री कम है। मौसम कार्यालय ने यह जानकारी दी।

यहां न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम है।

सापेक्षिक आर्द्रता 80 प्रतिशत से 59 प्रतिशत के बीच रही।

आईएमडी के अनुसार, 24 घंटे की वर्षा “ट्रेस (अत्यल्प)” श्रेणी में थी। यह पूरे दिन में 0.01 मिमी और 0.04 मिमी के बीच होती है।

मौसम विभाग ने मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाये रहने, गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम छह बजे 97 दर्ज किया गया जो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। हालांकि दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई उपलब्ध नहीं है।

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

लेखक के बारे में