PM Kisan Yojana 15th installment: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। किसानों को काफी समय से 15वीं किस्त का इंतजार था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी आज यानी 15 नवंबर को किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री ‘पीएम किसान योजना’ के तहत 18,000 करोड़ रुपये की 15वीं किस्त जारी होगी।
Read more: वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता एन. शंकरैया का निधन, लंबी बीमारी के बाद तोड़ा दम
बता दें कि अब तक किसानों को 14वीं किस्त की राशि यानी 2000 रुपये प्रदान की जा चुकी है। अब किसानों को 15वीं किस्त का इंतजार है और सरकार ने भी किसानों के बैंक खाते में अगली किस्त भेजने की पूरी तैयारी कर ली है। आज-कल में किसानों के खातों में पीएम किसान की 15वीं किस्त की राशि आ जाएगी। आप प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के बारे में आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर भी देख सकते हैं।
PM Kisan Yojana 15th installment: पीएम किसान योजना का लाभ देशभर में 8 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को सरकार की ओर से दिया जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त के हंस्तातरण के लिए एक कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसमें पीएम मोदी स्वयं किसानों से संवाद करेंगे और डीबीटी के जरिए सीधे किसानों के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे।
खबर इंडिया बैठक
1 hour ago