Actress Pavithra Jayaram Died in Car Accident
Veteran Marxist leader N Sankariah passes away in Tamil Nadu: चेन्नई, 15 नवंबर। स्वतंत्रता सेनानी और अनुभवी मार्क्सवादी नेता एन. शंकरैया का बुधवार को बीमारी के बाद चेन्नई में निधन हो गया। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि वह 102 वर्ष के थे और उनका चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
शंकरैया को देश में, खास कर तमिलनाडु में मार्क्सवादी आंदोलन के सबसे बड़े नेताओं में से एक माना जाता है।
पट्टली मक्कल काट्ची (पीएमके) नेता एस. रामदास ने शंकरैया के निधन पर शोक जताया है।