सुहाग छोड़ बेटे के साथ आयी मां, दोनों ने मिलकर इस खौफनाक घटना को दिया अंजाम

  •  
  • Publish Date - July 22, 2022 / 12:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

son kills father : उत्तरप्रदेश- आगरा जिले में एक बेटे ने ही अपने पिता की हत्या कर दी। और तो और लाश को ठिकाने लगाने के लिए मां ने भी बेटे का साथ दिया। मृतक अपने परिवार के साथ फार्म हाउस में रहता था। मृतक शराब पीने का आदी था और दिन-प्रतिदिन अपनी पत्नी और बच्चों को पीटता था। वहीं एक दिन जब शराब के नशे में पति-पत्नी का विवाद ज्यादा हुआ तो उसी दिन बेटे ने पिता की हत्या कर दी। और लाश को कंबल से लपेटकर फेंक दिया। वहीं पत्नी ने थाने में जाकर पति के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई।

Read More: ये कैसी दोस्ती…..छोटी सी बात के लिए कर दी हत्या! 3 आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस ने किया खुलासा

son kills father : लापता की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई और एक दिन पुलिस को शव मिला। पुलिस ने शव की पहचान कर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जांच और तेज कर दी। पुलिस का पहले ही दिन परिवार वालों पर शक हुआ। वहीं शिकयत के बाद परिवार वालों ने अपना घर भी बदल दिया था। वहीं परिजनों से पूछताछ करने पर मामला साफ हो गया की परिवार वालों ने हत्या की और हत्या के बाद पत्नी ने पति के लापता होने की झूठी शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने बेटे और मां को गिरफ्तार कर लिया है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi