India-pakistan war: मुस्लिम समाज ने मांगी हिंदुस्तान की जीत की दुआ, जुमे की नमाज के बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद, सेना जिंदाबाद के नारे लगाए
Muslim community prayed for India's victory: देश के कई जगहों में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा इस प्रकार की मन्नतें मांगी गई। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की मस्जिद से बड़ा संदेश समाज के लोगों ने दिया।
India-pakistan war, image soucre: ibc24
- देश में अमन चैन की दुआओं के साथ हिंदुस्तान की जीत की मन्नतें
- ज़ुमे की नमाज़ के बाद मुस्लिम समुदाय ने मस्जिद में मांगी जीत की दुआ
सूरजपुर: Muslim community prayed for India’s victory पहलगाम में हुए निर्दोष लोगों पर आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया था, जिसमें 09 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई, जिस पर भारतीय सेना और नौसेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तानी मंसूबों पर पानी फेर दिया। युद्ध और तनाव की स्थिति को देखते हुए, देश भर में सेना के लिए कहीं हनुमान चालीसा पढ़ी जा रही, तो कहीं मस्जिदों में दुआएं की जा रही हैं।
आज सूरजपुर में भी ज़ुमे की नमाज़ के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद में भारतीय सेना के साथ देश में अमन चैन की दुआओं के साथ हिंदुस्तान की जीत की मन्नतें की। इस दौरान लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, सेना जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी बुलंद किए।
India-pakistan war देश के कई जगहों में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा इस प्रकार की मन्नतें मांगी गई। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की मस्जिद से बड़ा संदेश समाज के लोगों ने दिया। जहां जुम्मे के नमाज के साथ मुल्क और सेना के हिफाजत के लिए दुआएं मांगी गई।
#IndiaPakistanWar
के बीच लखनऊ की मस्जिद से बड़ा संदेश। जुम्मे के नमाज के साथ मुल्क और सेना के हिफाजत के लिए दुआएं मांगी गई।
जय हिन्द 🇮🇳 #OperationSindoor pic.twitter.com/zjxvgB3TVf— Madhurendra kumar मधुरेन्द्र कुमार (@Madhurendra13) May 9, 2025
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने की थी अपील
दरअसल, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने मस्जिदों के इमामों से अपील की थी कि जुमे की नमाज में मुल्क की हिफाजत के लिए दुआ की जाएं। आज जामा मस्जिद ईदगाह लखनऊ में और देश की अन्य मस्जिदों में जुमे की नमाज में देश की सलामती और जंग में सेना की कामयाबी के लिए दुआ की गई है।
इस मौके पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि इस मुल्क के मुसलमानों ने हमेशा देश की हिफाजत के लिए कुर्बानियां दी है। पाकिस्तान और चीन से हुई जंग में भी और इस वक्त भी। पूरे देश का मुसलमान अपने देश की हिफाजत के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने बताया कि जुमे की नमाज में भारतीय सेना और बॉर्डर पर रह रहे लोगों की सलामती के लिए दुआ मांगी गई है।
read more: India Pakistan Attack News: फिर सामने आई पाकिस्तान की हरकत, जम्मू-कश्मीर के उरी में गोलीबारी शुरू
read more: शेयर बाजार में गिरावट से दो दिन में निवेशकों के सात लाख करोड़ रुपये डूबे

Facebook



