आईएसएस के लिए ‘एक्सिओम-4’ मिशन के प्रक्षेपण की नयी तिथि अभी घोषित नहीं की गई

आईएसएस के लिए ‘एक्सिओम-4’ मिशन के प्रक्षेपण की नयी तिथि अभी घोषित नहीं की गई

आईएसएस के लिए ‘एक्सिओम-4’ मिशन के प्रक्षेपण की नयी तिथि अभी घोषित नहीं की गई
Modified Date: June 12, 2025 / 10:55 pm IST
Published Date: June 12, 2025 10:55 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और ‘एक्सिओम स्पेस’ ने स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट में रिसाव का पता चलने के कारण प्रक्षेपण में देरी होने के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में ‘एक्सिओम-4’ मिशन के प्रक्षेपण की नयी तारीख की घोषणा अभी तक नहीं की है।

इस मिशन में भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य लोग शामिल हैं।

‘एक्सिओम स्पेस’ और ‘नासा’ की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया, ‘‘चौथे निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन के लिए प्रक्षेपण की नयी तिथि के संबंध में जानकारी उपलब्ध होने पर इसे साझा किया जाएगा।’’

 ⁠

बयान में कहा गया है कि जांच के तहत नासा ‘रोस्कोस्मोस’ के साथ मिलकर उस नये दबाव संकेत को समझने के लिए काम कर रही थी, जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के ज्वेज्दा सर्विस मॉड्यूल के सबसे पीछे के हिस्से में हाल में मरम्मत के बाद के प्रयास के बाद सामने आया था।

निजी अमेरिकी वांतरिक्ष और अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी ‘स्पेसएक्स’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिये घोषणा की थी कि ‘पोस्ट-स्टेटिक बूस्टर’ की जांच के दौरान लिक्विड ऑक्सीजन के रिसाव का पता चलने के बाद उसकी मरम्मत की आवश्यकता थी, जिसके कारण ‘एक्सिओम-4 मिशन’ के तहत ‘फाल्कन-9’ के प्रक्षेपण को फिलहाल टाला जा रहा है।

कमांडर पैगी व्हिटसन, पायलट शुभांशु शुक्ला और हंगरी के विशेषज्ञ टिबोर कापू तथा पोलैंड के स्लावोज उज्नान्सकी विस्नीव्स्की को ‘एक्सिओम-4’ मिशन पर रवाना होना था।

भाषा

सिम्मी पारुल

पारुल


लेखक के बारे में