The number of 'Dry Days' in Delhi increased to three, earlier it was 21

अब इन दिनों में भी खुली रहेंगी शराब की दुकानें, नई आबकारी नीति के तहत यहां की सरकार ने जारी किया निर्देश

नई आबकारी नीति के तहत यहां की सरकार ने जारी किया निर्देश! The number of 'Dry Days' in Delhi increased to three, earlier it was 21

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : January 24, 2022/7:52 pm IST

नयी दिल्ली: Dry Days in Delhi  दिल्ली सरकार ने अपनी नयी आबकारी नीति के तहत मद्य निषेध दिवसों (ड्राई डे) की संख्या घटाकर सिर्फ तीन कर दी है जो पिछले साल 21 दिन थी। यह जानकारी सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश से मिली।

Read More: पत्नी के नाम आज ही खुलवाएं ये खाता, हर महीने मिलेंगे 44000 रुपए, जानिए कैसे?

Dry Days in Delhi  दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकानें और ‘ओपियम’ की दुकानें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गांधी जयंती 2 अक्टूबर को बंद रहेंगी।

Read More: छत्तीसगढ़ में अब तक 84.73 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, किसानों को 15,407.20 करोड़ रुपए का हुआ भुगतान

विभाग ने गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती को उन दिनों के रूप में सूचीबद्ध किया जब शराब की बिक्री की अनुमति नहीं होगी। विभाग ने कहा, ‘‘दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसरण में, यह आदेश दिया जाता है कि राष्ट्रीय राजधानी परिक्षेत्र दिल्ली में वर्ष 2022 के दौरान आबकारी विभाग के सभी लाइसेंसधारियों और ओपियम की दुकानों द्वारा निम्नलिखित तिथियों को ‘ड्राई डे’ मनाया जाएगा।’’

Read More: मध्यप्रदेश में आज मिले 10 हजार 585 नए कोरोना मरीज, 6 संक्रमितों ने तोड़ा दम 

आदेश में कहा गया है कि ‘ड्राई डे’ में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध एल-15 लाइसेंस वाले होटलों में लागू नहीं होगा। इससे पहले, महान नेताओं की जयंती और धार्मिक त्योहारों सहित, ‘ड्राई डे’ की संख्या 21 थी।

Read More: ​​​​​​​मुख्यमंत्री बस्तरवासियों को देंगे 109 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात, कल 29 कार्यो का करेंगे लोकार्पण व भूमिपूजन