Painful end of love: प्यार का दर्दनाक अंत, ट्रेन के आगे कूदकर छात्र प्रेमी जोड़े ने दी जान
The painful end of love: गोरखपुर। बस्ती-गोरखपुर डाउन रेलवे ट्रैक से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां ट्रेन के सामने कूदकर प्रेमी जोड़े ने जान दे दी , The loving couple committed suicide by jumping in front of the train
The painful end of love
The painful end of love: गोरखपुर। बस्ती-गोरखपुर डाउन रेलवे ट्रैक से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां ट्रेन के सामने कूदकर प्रेमी जोड़े ने जान दे दी (The loving couple committed suicide by jumping in front of the train)। घटना की जानकारी गांव वालों को मिलने पर दोनो मृतकों के परिवार वालो को बताया गया। जिसके बाद परिजन और पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरा मामला सहजनवां थाना क्षेत्र के सुथनी गांव का है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read more: Trains cancel update: आज फिर बढ़ी रेल यात्रियों की मुश्किलें, रेलवे ने किया 163 ट्रेनों रद्द
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती का शव पड़ा था। रेलवे से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवती स्कूल ड्रेस पहनी थी, वही युवक पैंट शर्ट पहना हुआ था। युवती के शव के बगल में एक बैग रखा हुआ मिला। जिसमें मिले मोबाइल से बात करने पर युवती की पहचान खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सहसी बंगला निवासी रिंकू मौर्य पिता राम अनुज मौर्य उम्र (18) और युवक बगल के टोला सहसी निबहिया निवासी अजय चौरसिया पिता स्व. तपसी चौरसिया उम्र (18) वर्ष के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि, दोनों खजनी क्षेत्र में स्थित एक इंटर कॉलेज के छात्र थे और युवती इंटर तथा युवक 11वीं में पढ़ रहा था।
Read more: राजधानी में बड़ा हादसा, गोदाम ढहने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी
स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुआ प्यार
The painful end of love: बताया जा रहा है कि दोनो एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे, इसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया था। दोनो शादी भी करना चाहते थे, लेकिन परिजनो को रिश्ता मंजूर नही था। हालांकी अभी तक यह स्पष्ट नही हो पाया है कि दोनो ने जान क्यों दी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Facebook



