जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के पॉलीट्रॉमा गहन चिकित्सा इकाई में भरा पानी

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के पॉलीट्रॉमा गहन चिकित्सा इकाई में भरा पानी

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के पॉलीट्रॉमा गहन चिकित्सा इकाई में भरा पानी
Modified Date: January 13, 2026 / 01:54 pm IST
Published Date: January 13, 2026 1:54 pm IST

जयपुर, 13 जनवरी (भाषा) जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के पॉलीट्रॉमा गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) के पास सोमवार देर रात पाइप से पानी का रिसाव हो गया, जिससे पूरे आईसीयू में पानी भर गया। अस्पताल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी जिसने 14 गंभीर मरीजों को अन्यत्र स्थानांतरित किया।

ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. बी.एल. यादव ने पीटीआई—भाषा को बताया कि आईसीयू की जगह पहले यहां पर कुछ कमरे और शौचालय बने हुए थे। उन्होंने बताया कि जब यहां पर आईसीयू बनाया गया तो पानी की पुरानी लाइनों को दबा दिया गया। ‘‘काफी समय दबी रहने के कारण लाइनें गल गई, इस वजह से पानी आने लगा।’’

उन्होंने बताया कि आईसीयू में भर्ती 14 मरीजों में से 10 वेंटिलेटर पर थे, उन्हें दूसरी जगह भेजा गया। इनमें दो मरीज ऐसे थे जो सामान्य थे, जिन्हें न्यूरोसर्जरी के सामान्य वार्ड में भेजा गया। चार मरीजों को बांगड़ के आईसीयू में, दो मरीजों को ऑपरेशन थिएटर स्थित ‘ऑब्जर्वेशन बेड’ पर भेजा गया। शेष मरीजों को ट्रॉमा सेंटर में ही बनी आपातकालीन इकाई में भेजा गया।

 ⁠

अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार पॉलीट्रॉमा गहन चिकित्सा इकाई में करीब आधा फुट तक पानी भर गया था जिससे करंट फैलने का खतरा हो गया था, क्योंकि वहां मशीनें लगी थी।

ट्रॉमा सेंटर प्रभारी ने बताया कि वार्ड को खाली करवाने के बाद पानी निकालने का काम शुरू करवा दिया गया है। 14 जनवरी से आईसीयू को फिर से शुरू करवा दिया जाएगा।

भाषा बाकोलिया मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में