चाय बनी जहर! कीटनाशक से मटका किया साफ, उसी मटके के पानी से बना दी चाय, फिर परिवार का हुआ ये हाल
जैसलमेर के नाचना थाना क्षेत्र में भारेवाला गांव में जहरीला पानी पीने से एक ही परिवार के नौ लोगों की तबीयत बिगड़ गई।
tea made poison : जैसलमेर – लगभग सभी लोगों की पसंद चाय होती है। वहीं अगर कभी भी चाय बनाए तो हमेशा साफ पानी से बनाए। चाय से संबंधित एक मामला सामने आया है। राजस्थान के जैसलमेर के नाचना थाना क्षेत्र में भारेवाला गांव में जहरीला पानी पीने से एक ही परिवार के नौ लोगों की तबीयत बिगड़ गई। जिसमें एक की हालत गंभीर होने के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
tea made poison : जानकारी के अनुसार घटना बुधवार देर रात की है। परिवार के नौ लोगों की तबियत बिगड़ने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां शुरुआती इलाज के बाद तीन लोगों की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने के कारण उसे इलाज के बाद जोधपुर रेफर कर दिया।
मटके में पानी के साथ मिला था कीटनाशक
tea made poison : परिजनों के अनुसार एक मटके में पानी के साथ फसलों में छिड़कने वाला कीटनाशक मिला हुआ था। मटके से पानी पीने से इन लोगों की तबियत बिगड़ गई। परिजनों के मुताबिक महिला द्वारा खेतों में छिड़के जाने वाले कीटनाशक से मटके की सफाई की गई थी, उसके बाद उसमें पानी भरा गया था जिससे चाय भी बनाई गई थी और उसका पानी भी सभी ने पीया था। जिससे सभी की तबियत बिगड़ गई।सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बीमार 6 लोगों का भारेवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है।

Facebook



