आज रात 12 बजे से खत्म हो जाएगी ब्लॉक प्रमुखों की पावर, SDM को सौंपी गई कमान, ऐसी होगी अब नई व्यवस्था… जानिए

आज रात 12 बजे से खत्म हो जाएगी ब्लॉक प्रमुखों की पावर, SDM को सौंपी गई कमान, ऐसी होगी अब नई व्यवस्था... जानिए

  •  
  • Publish Date - March 17, 2021 / 01:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

लखनऊ। आज 17 मार्च से ब्लॉक प्रमुखों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उप्र में पंचायत चुनाव को देखते हुए उनके जगह अब एसडीएम को बतौर प्रशासक तैनात कर दिया गया है। योगी सरकार ने ब्लॉकों में प्रशासक तैयार करने के आदेश जारी कर दिए हैं, इसके साथ ही बुधवार से ब्लॉक की कमान संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी के हाथों में सौंप दी गई है। अब चुनाव होने तक ब्लॉकों में विकास कार्य उपजिलाधिकारी के जरिए होगा।

ये भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर जिले में किशोरी समेत पांच लोगों ने की आत्महत्या

बता दें ग्राम पंचायतों और जिला पंचायत का कार्यकाल बीते 25 दिसंबर को ही पूरा हो गया था, 26 दिसंबर से ग्राम पंचायतों के प्रशासक सहायक खंड विकास अधिकारियों को बनाया गया है, जबकि जिला पंचायत के प्रशासक जिलाधिकारी हैं, विकासकार्यों की जिम्मेदारी प्रशासक के हाथों में सौंप दी गई है। ब्लॉक क्षेत्र में खर्च होने वाले धन का भुगतान भी अब इनके डोंगल से हो सकेगा या फिर ये कहा जाए कि इनके हस्ताक्षर से होगा।

ये भी पढ़ें: वैश्विक तंत्रों का लचीलापन सुनिश्चित करने के लिए सहयोग जरूरी: मोदी

व्यवस्था के अनुसार एक ब्लॉक में जितनी ग्राम पंचायतें हैं, उन सभी के प्रशासक एडीओ पंचायत बनाये गए हैं, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान के कार्यकाल की तरह काम करते रहेंगे, बुधवार की रात से ब्लॉक प्रमुखों का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। उनके स्थान पर एसडीएम को बतौर प्रशासक तैनात कर दिया गया। वहीं आज रात 12 बजे ब्लॉक प्रमुखों से ऑनलाइन भुगतान करने के लिए दिए गए डोंगल को प्रशासक के हाथों में आ जाएगा और उनके डिजिटल हस्ताक्षर को समाप्त कर दिया जाएगा, जिससे वो भुगतान न कर सके।

ये भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस ने नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी का नामांकन रद्द करन…