कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष ने मनरेगा को लेकर अभियान पर पार्टी नेताओं से मुलाकात की
कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष ने मनरेगा को लेकर अभियान पर पार्टी नेताओं से मुलाकात की
जम्मू, पांच जनवरी (भाषा) कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने पार्टी के मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान की रणनीति को लेकर सोमवार को नव नियुक्त जिला अध्यक्षों से मुलाकात की।
पार्टी ने 10 जनवरी से 25 फरवरी तक अभियान चलाने की घोषणा की है।
कर्रा ने नए पदाधिकारियों को बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि उनके शामिल होने से केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी मजबूत होगी। कर्रा ने कहा, ‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने नरेन्द्र मोदी सरकार की ‘वीबी-जी राम जी’ (विकसित भारत- गारंटी रोजगार आजीविका मिशन) योजना को वापस लेने और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के समय की मनरेगा योजना को अधिकार-आधारित कार्यक्रम के रूप में बहाल करने की मांग को लेकर मनरेगा बचाओ संग्राम नामक 45 दिवसीय राष्ट्रीय आंदोलन की घोषणा की है।’
कर्रा ने कहा कि पार्टी विधानसभा के घेराव, रैलियों, उपवासों, धरनों और प्रदर्शनों के माध्यम से आंदोलन करेगी।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप

Facebook


