पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने ‘उद्योग क्रांति’ पहल को लेकर ‘आप’ सरकार पर निशाना साधा

पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने ‘उद्योग क्रांति’ पहल को लेकर ‘आप’ सरकार पर निशाना साधा

पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने ‘उद्योग क्रांति’ पहल को लेकर ‘आप’ सरकार पर निशाना साधा
Modified Date: June 11, 2025 / 11:08 pm IST
Published Date: June 11, 2025 11:08 pm IST

चंडीगढ़, 11 जून (भाषा) पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने बुधवार को ‘उद्योग क्रांति’ पहल की शुरुआत को लेकर प्रदेश की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा।

वडिंग ने आरोप लगाया कि इस पहल की घोषणा लुधियाना पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को ध्यान में रखकर की गई है, क्योंकि यह एक औद्योगिक केंद्र है।

लुधियाना से सांसद वडिंग ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने चुनाव प्रक्रिया शुरू होने पर यह पहल शुरू की है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

 ⁠

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ‘फास्टट्रैक पंजाब पोर्टल’ समेत कई नयी पहल शुरू की। उन्होंने दावा किया है कि ये पहल राज्य के औद्योगिक विकास में क्रांति लाएंगी।

इस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए वडिंग ने कहा कि ‘आप’ की शैली के अनुसार इस कार्यक्रम का इतना जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया गया है कि इसके विज्ञापन पर होने वाला खर्च परियोजना की वास्तविक लागत से अधिक हो गया है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि प्रदेश सरकार को कर्ज लेकर अपना काम करना पड़ रहा है।

उन्होंने दावा किया कि पंजाब में उद्योग एवं व्यापार कर वापसी की मांग कर रहे हैं, जिसमें महीनों से देरी हो रही है।

वडिंग ने कहा, ‘‘सिर्फ इसलिए कि आपको लुधियाना पश्चिम में हार का डर सता रहा है, आपने 45 दिन की मंजूरी की आकर्षक घोषणा करने का फैसला किया, जिस पर जाहिर तौर पर कोई भी भरोसा नहीं करेगा, क्योंकि सभी को यकीन है कि ऐसा कभी नहीं होने वाला है।’’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस घोषणा के समय पर भी सवाल उठाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, जो लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के कारण लागू है।

लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव 19 जून को होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 जून को की जाएगी।

भाषा रंजन पारुल

पारुल


लेखक के बारे में