2 घंटे में आएगा ओमिक्रॉन टेस्टिंग का रिजल्ट.. नहीं करना होगा 4 दिन इंतजार.. ICMR ने बनाई RT-PCR किट
The result of Omicron testing will come in 2 hours.. No need to wait for 4 days.. ICMR made RT-PCR kit
नई दिल्ली। असम में स्थित डिब्रूगढ़ ICMR-RMRC ने ऐसी टेस्टिंग किट डेवलप की है जो मात्र दो घंटे में ओमिक्रॉन वैरिएंट की मौजूदगी की जानकारी दे सकेगी। यहां के डॉक्टर विश्व बोरकोटोकी है ने इस किट को विकसित किया है।
कोई व्यक्ति कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से पीड़ित है या नहीं, इसकी टेस्टिंग के लिए असम के वैज्ञानिक किट बनाई है। इस किट के जरिए मात्र दो घंटे में ओमिक्रॉन संक्रमण का पता लगाया जा सकेगा। ये किट पूरी तरह मेड इन इंडिया है। इसमें जांच के लिए हाइड्रोलिसिस आरटी-पीसीआर सिस्टम अपनाई जाती है।
वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जैसे ही थोड़ा सा कम हुआ तो इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खौफ लोगों में देखा जाने लगा है। वहीं चिकित्सकों का मानना है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट कोरोना से ज्यादा ताकतवर है और तेजी से फैलता है। बताया जा रहा है कि इस बीमारी की जांच करने के बाद तीन से चार दिन का समय लग जाता है। तभी यह पता चलता है कि वो व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित है या नहीं।
लेकिन अब असम में स्थित डिब्रूगढ़ ICMR-RMRC ने ऐसी टेस्टिंग किट डेवलप की है जो मात्र दो घंटे में ओमिक्रॉन वैरिएंट की मौजूदगी की जानकारी दे सकेगी। यहां के डॉक्टर विश्व बोरकोटोकी है ने इस किट को विकसित किया है। डॉ। बोरकोटोकी और आईसीएमआर के क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र की टीम ने रियल-टाइम आरटी-पीसीआर टेस्ट किट तैयार की है। ये टेस्ट किट समय बचाता है और हवाई अड्डों के लिए जरूरी है।
पढ़ें- Hyundai की इलेक्ट्रिक कार.. 1 बार चार्ज में चलेगी 488 किमी… जानिए इसकी कीमत और इसके फीचर्स
लैब में टेस्टिंग के दौरान इस किट को 100 फीसदी सटीक फायदा गया है। अब इसके नतीजों को पुणे स्थित नेशनल वॉयरोलॉजी इंस्टीट्यूट में टेस्ट किया जा रहा है। जल्द ही इसके रिजल्ट को सार्वजनिक किया जाएगा।

Facebook



