असम में ट्रेन से उतरते समय जान गंवाने वाले सैनिक का राजस्थान में अंतिम संस्कार किया गया

असम में ट्रेन से उतरते समय जान गंवाने वाले सैनिक का राजस्थान में अंतिम संस्कार किया गया

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 07:51 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 07:51 PM IST

कोटा, 22 जून (भाषा) असम में रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना में जान गंवाने वाले भारतीय सेना के 28 वर्षीय एक जवान का रविवार को राजस्थान के झालावाड़ जिले में उनके पैतृक गांव खेरखेड़ा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

झालावाड़ के उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अभिषेक चरण के अनुसार, नायक पवन प्रजापति बृहस्पतिवार देर रात असम में ट्रेन से उतर रहे थे कि तभी वह सिर के बल गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

प्रजापति के पांच वर्षीय बेटे ने अपने दादा की गोद से अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। उनके अंतिम संस्कार के समय झालावाड़-बारां से सांसद दुष्यंत सिंह, खानपुर से विधायक सुरेश गुर्जर, मनोहर थाना से विधायक गोविंद रानीपुरिया और एसडीएम चरण मौजूद थे।

तिरंगे में लिपटे सैनिक की शवयात्रा के दौरान लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाए और फूल बरसाए।

प्रजापति का पार्थिव शरीर शनिवार को असम से हवाई मार्ग से जयपुर लाया गया और आज सुबह सड़क मार्ग से झालावाड़ पहुंचाया गया।

एसडीएम ने बताया कि सैनिक के परिवार में दो बेटे (पांच साल और छह महीने), पत्नी पूजा, पिता प्रेमचंद (जो किसान हैं) और मां हैं।

वह नौ वर्ष से भारतीय सेना में थे और छुट्टियों के बाद 15 जून को असम में ड्यूटी पर लौटे थे।

भाषा नेत्रपाल शफीक

शफीक