ढोकला के प्रदेश में राहुल गांधी ने लिया पाव भाजी का जायका

ढोकला के प्रदेश में राहुल गांधी ने लिया पाव भाजी का जायका

  •  
  • Publish Date - December 8, 2017 / 01:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

तारापुर, गुजरात। चुनाव प्रचार का नजारा कुछ अलग ही हट कर होता है, पार्टी के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता सब खाना-पीना भूलकर जुटे रहते हैं। एक रैली से दूसरी रैली, एक जगह से दूसरी जगह कारवां बढ़ता रहता है, बीच-बीच में फुर्सत के पलों में हंसी-ठिठोली, चाय-नाश्ता भी चलता रहता है। चुनावी हार-जीत से परे ये माहौल हर संगठन को अपने कार्यकर्ताओं और जनता से जुड़ने का अच्छा मौका होता है। ऐसे में क्या हुआ, जब कांग्रेस उपाध्यक्ष तारापुर में एक पाव-भाजी की ठेली पर जा पहुंचे, आप भी देखिए-

 

 

तो हुआ यूं कि प्रचार के दौरान राहुल गांधी को लग गई भूख और दिख गई पाव-भेजी की ठेली तो भला वो कहां रुकने वाले थे, सीधे पहुंच गए दुकान पर और कहा- भैया मुझे भी पावभाजी खिलाइए। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुट आई। उनके समर्थक राहुल-राहुल के नारे लगा रहे थे। वोट फॉर कांग्रेस कहकर नारेबाजी कर रहे थे और इन सबके बीच, अपनी सुरक्षा की बिना परवाह किए राहुल गांधी बेफिक्र होकर ठेली पर जमे थे। इस तरह राहुल गांधी ने पाव-भाजी का जायका लिया और इसके बाद ही वहां से निकले। वैसे पाव-भाजी गुजराती खाना नहीं है, लेकिन जब भूख लगी हो तो फिर जो दिख जाए, वही बेहतर। वैसे लोगों का कहना है कि राहुल गांधी कुछ बदले-बदले से नजर आते हैं, कभी आम जनता के बीच उतर कर किसी से गले लगते हैं तो कभी किसी के भी साथ सेल्फी खिंचवाते हैं और अब तो सबके साथ सड़क किनारे ठेली पर पाव-भाजी भी खाते हैं।

 

वेब डेस्क, IBC24

शीर्ष 5 समाचार