गरीब, किसान, युवा व महिला के उत्थान के लिए समर्पित है राज्य सरकार: मुख्यमंत्री शर्मा

गरीब, किसान, युवा व महिला के उत्थान के लिए समर्पित है राज्य सरकार: मुख्यमंत्री शर्मा

  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 08:21 PM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 08:21 PM IST

जयपुर, 15 जून (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार गरीब, किसान, युवा व महिलाओं के उत्थान के लिए समर्पित है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का संकल्प ‘‘गरीबी मुक्त राजस्थान’’ बनाना है।

शर्मा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा (24 जून से नौ जुलाई) की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार चार जातियों -युवा, महिला, किसान और गरीब के उत्थान के लिए समर्पित होकर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि अन्त्योदय के लक्ष्य की प्राप्ति के क्रम में वंचितों को वरीयता देते हुए राज्य सरकार 24 जून से नौ जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा संचालित करने जा रही है और इसके माध्यम से व्यापक गतिविधियां संचालित कर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को सुनिश्चित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार का संकल्प ‘‘गरीबी मुक्त राजस्थान’’ बनाना है। इसी दिशा में हमारी सरकार ने ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना’ शुरू की है, जिसके माध्यम से हम पहले चरण में पांच हजार गांवों में सभी ‘बीपीएल’ परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाएंगे।”

उन्होंने कहा कि पखवाड़े के दौरान जिला कलक्टर इन पांच हजार गांवों के अलावा अन्य गांवों में भी सर्वे का काम शुरू करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को भी इस योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया जा सके।

शर्मा ने कहा कि पखवाड़े के अन्तर्गत प्रतिदिन ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा और जिला कलक्टर इन शिविरों के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें।

मुख्यमंत्री ने पखवाड़े के संबंध में 20 जून को ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को इसकी सम्पूर्ण जानकारी मिल सके।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान