The studies were going on in the class, then the school roof collapsed, 27 children seriously injured

कक्षा में चल रही थी पढ़ाई, तभी भरभरा कर गिरी स्कूल की छत, 27 बच्चे गंभीर रूप से घायल

The studies were going on in the class, then the school roof collapsed, 27 children seriously injured

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : September 23, 2021/4:15 pm IST

सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के गन्नौर इलाके की एक स्कूल की छत गिरने से 27 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्टूडेंट्स का इलाज गन्नौर सामुदायिक हॉस्पिटल में चल रहा है।

read more : जैन मंदिर में चोरों ने की सेंधमारी, लाखों के गहने और कैश लेकर हुए फरार, CCTV कैमरे में कैद हुई करतूत

वहीं 7 बच्चों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को रोहतक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये पूरी घटना सोनीपत के गांव बाय रोड पर मौजूद जीवानंद स्कूल का है।

read more : महज 5 रुपये के लिए शराबियों ने बुजुर्ग दंपति पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, दोनों आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार जीवानंद पब्लिक स्कूल में मरम्मत का काम चल रहा था। इस दौरान तीसरी कक्षा की कच्ची छत पर मिट्टी डाली जा रही थी। इसी बीच छत भरभराकर नीचे गिर पड़ी। जिसमें 27 स्‍टूडेंट्स समेत तीन मजदूर घायल हो गए।