Delhi Corona Deaths/Image Credit: IBC24 File
Corona Active Cases in India: नई दिल्ली। भारत में कोरोना लगातार पांव पसार रहा है। कई राज्यों में कोविड-19 के केस की संख्या बढ़ती जा रही है। कहीं-कहीं तो एक्टिव मरीजों का संख्या 700 के पार हो गई है। बात करें आज 9 जून 2025 की तो देश में पिछले 24 घंटों में 358 नए मामले सामने आए हैं। ऐसा करके कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 6491 पहुंच गई है। बीते 9 दिन में 3 हजार 423 कोरोना केस बढ़े, जबकि 58 लोगों ने जान गंवाई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोई नई कोविड-19 से संबंधित मौत की सूचना नहीं मिली।
जनवरी 2025 से कोरोना के 11 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए, जिनमें 5500 रिकवर हो चुके हैं। केरल में सबसे ज्यादा 1950 केस मिले हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल के बाद सबसे ज्यादा केस गुजरात में 980, पश्चिम बंगाल में 747 और फिर राजधानी दिल्ली में 728 केस एक्टिव है। राजधानी में पिछले 24 घंटों में लगभग 42 नए कोविड -19 के मामले दर्ज किए गए। वहीं, महाराष्ट्र में रविवार को 77 कोविड के नए मामले सामने आए। आज सोमवार की बात करें तो महाराष्ट्र में 607 एक्टिव केस हैं।
राहत की बात ये रही की कोविड-19 से सोमवार (9 जून) को सुबह 10 बजे तक एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है। वहीं, रविवार की बात करें तो देशभर में 6 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, मरीज कोविड के अलावा और भी बीमारियों से पीड़ित थे, जिसमें कर्नाटक में 2, केरल में 3 और तमिलनाडु में 1 मौत हुई है। ऐसे में जनवरी से अब तक 65 लोगों की मौत हुई है।