Surajpur Video Viral: ‘जान जाए पर तेल न जाए..’ डीजल से भरा टैंकर पलटने पर उमड़ी भीड़, जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों ने की लूट, देखें वीडियो

Surajpur Video Viral: 'जान जाए पर तेल न जाए..' डीजल से भरा टैंकर पलटने पर उमड़ी भीड़, जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों ने की लूट, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 09:45 AM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 09:45 AM IST

Surajpur Video Viral/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अनियंत्रित डीजल टैंकर पलटने से हजारों लीटर डीजल खेत में बहा
  • जान जोखिम में डाल ग्रामीणों ने की डीजल की लूट
  • प्रतापपुर-बनारस मार्ग के चंदौरा थाना क्षेत्र की घटना

Surajpur Video Viral: सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें लोग जान जोखिम में डालकर डीजल लूटते नजर आ रहे हैं। दरअसल, प्रतापपुर-बनारस मार्ग के चंदौरा थाना क्षेत्र के पास अनियंत्रित डीजल टैंकर पलट गया। फिर क्या था, बाल्टी, ड्रम लिए वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और बिना जान की परवाह किए लोग भर-भरकर डीजल लूटने लगे। गनिमत रही की टैंकर में आग नहीं लगी वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Read More: BJP Leader Jyoti Mahant Case: किसान से मारपीट करने वाली भाजपा नेत्री समेत 3 के खिलाफ FIR, वीडियो हुआ था वायरल 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि, सड़क किनारे टैंकर पलटने से हजारों लीटर डीजल खेत में बह गया। इसके बाद सूचना मिलते ही वहां के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और लोग अपने-अपने घरों से बाल्टी, ड्रम, गेलन लेकर पहुंच गए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

Read More: Indore Couple Missing Case: सोनम बेवफा है.. इंदौर कपल मिसिंग केस में बड़ा खुलासा, पति राजा रघुवंशी को ऐसे हटाया रास्ते से

मिली जानकारी के मुताबिक, टैंकर (नंबर RJ 04 GD 0311) उत्तर प्रदेश से डीजल लेकर अंबिकापुर की ओर जा रहा था। दरहोरा के पास मोड़ पर रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और टैंकर पलट गया। हादसे में चालक को मामूली चोटें आईं, लेकिन टैंकर से डीजल का रिसाव शुरू हो गया, जो सड़क के साथ-साथ सूखे खेतों में भी बह गया। सूचना पर प्रतापपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग लगने की आशंका को देखते हुए भीड़ को हटाने की कोशिश की। हालांकि तब तक लोग डीजल भरकर अपने-अपने घरों को रवाना हो चुके थे।