Sirohi Viral Video: सैलानियों ने पहले होटल में खाया खाना..आराम किया और बिना बिल दिए हो गए फरार, अब पुलिस ने ऐसे करवाया भुगतान, देखें वीडियो

Sirohi Viral Video: सैलानियों ने पहले होटल में खाया खाना..आराम किया और बिना बिल दिए हो गए फरार, अब पुलिस ने ऐसे करवाया भुगतान, देखें वीडियो

Sirohi Viral Video | Photo Credit: IBC24

सिरोही: Sirohi Viral Video जिले के आबूरोड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ सैलानियों ने होटल में खाना खाया रेस्ट भी किया, लेकिन बिना पैसा दिए होटल से भाग गए। होटल संचालक सैलानियों से कई बार बिल भुगतान करने की बात कही लेकिन इसके बाद भी सैलानी बिना बिल दिए ही जाने लगे। कुछ देर बाद ये सैलानी अपनी एक लग्जरी गाड़ी से फरार हो गए।

Sirohi Viral Video मिली जानकारी के अनुसार, मामला सिरोही के आबूरोड के होटल हॉलिडे नाम के होटल का है। घटना के बाद संचालक ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने आरोपी सैलानियों का पीछा किया। अंबाजी रोड के पास पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस ने होटल का बिल का 10,900 रुपए भुगतान करवाया।

अब इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में आप देख सकते है बाद में जब आधे रास्ते में ही होटल संचालक और पुलिस वालों ने इन सैलानियों को पकड़ा तो वह पैसे नहीं होने का बहाना बनाने लगे, हालांकी बाद में पुलिस की मौजुदगी में उन्होंने होटल संचालक को ऑनलाइन पैमेंट कर दिया।

इन्हें भी पढ़े:-

Prashant Kishor Voter ID: प्रशांत किशोर का वोटर आईडी होगा रद्द…नहीं कर पाएंगे वोट? बिहार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की वोटर आईडी में भी है नाम, सामने आई बड़ी जानकारी

Chhattisgarh Rajya Utsav 2025: राज्योत्सव पर हर जगह गूंजेगा राज्यगीत ‘अरपा पैरी के धार?’.. NSUI ने छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा के सामने किया प्रदर्शन..