The tremors of the earthquake felt in this district of the state, the officials

प्रदेश के इस जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानमाल की हानि को लेकर अधिकारियों ने कहा ये…

earthquake felt in this district of the state : महाराष्ट्र के नासिक जिले में गुरूवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात 2.4 और 3 तीव्रता के भूकंप के

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : July 22, 2022/11:32 pm IST

नासिक: earthquake felt in this district of the state : महाराष्ट्र के नासिक जिले में गुरूवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात 2.4 और 3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े : सामान्य सभा के दौरान राष्ट्रगान का अपमान, जोर जोर से हल्ला कर कुर्सी तोड़ते नजर आए जनप्रतिनिधि 

earthquake felt in this district of the state :  उन्होंने बताया कि पेठ तालुका के खरपड़ी, नचलोनड़ी और धनपाड़ा गांवों में भूकंप के झटके महसूस किये गए। इसके अलावा त्र्यंबकेश्वर तालुका के थनपाड़ा और खेरपल्ली गांव में भी झटके महसूस किये गए।

यह भी पढ़े : खालिस्तान टाइगर फोर्स के मुखिया पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित, इस मामले में जारी है तलाश 

earthquake felt in this district of the state :  उप जिलाधिकारी भागवत दोयफोडे ने कहा कि गुरूवार रात 11 बजे 2.4 तीव्रता और देर रात साढ़े बारह बजे 3 तीव्रता के झटके महसूस किये गए। हालांकि, जानमाल को कोई नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers