गोवा विधानसभा का दो दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू होगा

गोवा विधानसभा का दो दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू होगा

गोवा विधानसभा का दो दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू होगा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: October 17, 2021 8:41 pm IST

पणजी, 17 अक्टूबर (भाषा) गोवा विधानसभा का दो दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू होगा।

राज्य विधानमंडल सचिव नम्रता उलमान ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि सत्र के दौरान 77 तारांकित और 325 अतारांकित प्रश्न पूछे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि श्रद्धांजलि और धन्यवाद प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी तथा कार्य मंत्रणा समिति की रिपोर्ट पेश की जाएगी।

 ⁠

उलमान ने कहा कि सदन अनुदान मांगों के दूसरे हिस्से को भी पारित करेगा। इसके अलावा गोवा वृक्ष संरक्षण संशोधन विधेयक भी पेश किया जाएगा।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में