केंद्रीय मंत्री ने कहा- जब भगवान चाहेंगे, तभी अयोध्या में राम मंदिर बनेगा
केंद्रीय मंत्री ने कहा- जब भगवान चाहेंगे, तभी अयोध्या में राम मंदिर बनेगा
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की शुरूआत हो चुकी है। आज पहले चरण के लिए मतदान किया गया। इधर राजनीतिक पार्टियों का आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री एवं गाजियाबाद से बीजेपी प्रत्याशी में राम मंदिर को लेकर कहा कि जब भगवान चाहेंगे,तभी अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन पाएगा।
ये भी पढ़ें:ओडिशा के एक गांव ने सड़क न होने से किया चुनाव बहिष्कार, एक भी व्यक्ति नहीं
इस दौरान वीके सिंह ने कहा कि ‘देश की जनता 2014 से लेकर मार्च 2019 तक के 5 सालों में मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के आधार पर बीजेपी का समर्थन करेंगे’।
ये भी पढ़ें:नक्सलियों की दहशत इतनी थी कि इन बूथों में वोट डालने ही नहीं आए मतदाता, दिनभर इंतजा
बता दें कि, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि ‘ऐसे लोगों के बारे में क्या कहा जाए, जो विपरीत विचारधारा वाले हैं, और दोनों अभी तक एक समय दुश्मन हुआ करते थे। लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 में वे विवशता के चलते साथ हो गए हैं।’

Facebook



