Valley Bridge: अचानक टूटा करोड़ों की लागत से बना निर्माणाधीन वैली ब्रिज, नहीं झेल पाया विकास की गति…

Valley Bridge: अचानक टूटा करोड़ों की लागत से बना निर्माणाधीन वैली ब्रिज, नहीं झेल पाया विकास की गति...

  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 04:36 PM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 04:36 PM IST

Valley Bridge/ Image Credit: Sachin Gupta X Handle

HIGHLIGHTS
  • वैली ब्रिज अचानक क्षतिग्रस्त हो गया।
  • 2 महीने पहले ही पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था।
  • 2 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनाया गया था ब्रिज ।

उत्तराखंड। Valley Bridge: उत्तराखंड के चमोली जिले में थराली तहसील के रतगांव के ढाढ़रबगड़ गदेरे में बने PWD द्वारा बनाया गया वैली ब्रिज अचानक क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं मजदूरों ने आज जैसे ही पुल के सपोर्ट और वर्थ हटाए, वैसे ही पूरा पुल नदी में जा गिरा। बताया गया कि, 2 महीने पहले ही इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। वहीं मामले में लोक निर्माण विभाग के अफसर के निर्देश पर अवर अभियंता ने थाना थराली में ठेकेदार के खिलाफ की तहरीर दी। जिसके बाद थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Read More: Adult Websites Shut Down: इन तीन बड़ी एडल्ट वेबसाइट्स ने बंद की सेवाएं, अब अश्लील वीडियो नहीं देख पाएंगे यहां के लोग 

बता दें कि, इस पुल की लंबाई 60 मीटर थी और इसे लगभग 2 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनाया गया था। चार हजार से अ​धिक जनसंख्या को जोड़ने वाले पुल से ढहने से अब काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बताया गया कि, इस लापरवाही के बाद ठेकेदार के श्रमिकों की ओर से बैली ब्रिज के बर्थ (रस्से) और सपोर्ट एक साथ हटा दिए गए।

Read More: Naxalites Sudhakar Killed News: नक्सलियों को दूसरा बड़ा झटका.. बसवराजू के बाद दुर्दांत नक्सली सुधाकर भी एनकाउंटर में ढेर.. था एक करोड़ का इनामी

Valley Bridge: वहीं इस पुल को बनाने की स्वीकृति सरकार ने 2024 में दी थी। जिसका निर्माण कार्य दो महीने पहले ही शुरू हुआ था और पुल का काम भी लगभग पूरा हो चुका था लेकिन पुल भार नहीं झेल सका और टूटकर गदेरे में जा गिरा। अब पुल को फिर खोलकर नए सिरे से इसका निर्माण कार्य किया जा रहा है।