Adult Websites Shut Down: इन तीन बड़ी एडल्ट वेबसाइट्स ने बंद की सेवाएं, अब अश्लील वीडियो नहीं देख पाएंगे यहां के लोग

adult websites shut down: कंपनी ने यह कदम फ्रांस सरकार के एक नए नियम के विरोध में उठाया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों वेबसाइट्स Aylo नाम की कंपनी की हैं, जो कि पहले MindGeek के नाम से भी जाना जाता था।

  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 04:13 PM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 04:13 PM IST

Adult websites shut down, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • एडल्ट वेबसाइट्स Pornhub, YouPorn और RedTube ने फ्रांस में अपनी सेवाएं बंद कर दी
  • एडल्ट साइट को देखने से पहले यूजर को देना होगा अपनी उम्र का प्रमाण
  • नाबालिग बच्चे इंटरनेट पर अश्लील कंटेंट से दूर रहें

Adult websites shut down : तीन बड़ी एडल्ट वेबसाइट्स Pornhub, YouPorn और RedTube ने फ्रांस में अपनी सेवाएं बंद कर दी है। कंपनी ने यह कदम फ्रांस सरकार के एक नए नियम के विरोध में उठाया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों वेबसाइट्स Aylo नाम की कंपनी की हैं, जो कि पहले MindGeek के नाम से भी जाना जाता था।

आपको बता दें कि सरकार के नए नियम के मुताबिक, अब किसी भी एडल्ट साइट को देखने से पहले यूजर को अपनी उम्र का प्रमाण देना होगा। यानि की क्रेडिट कार्ड या पहचान पत्र जैसे डॉक्यूमेंट्स का उपयोग करना होगा। एडल्ट वेबसाइट्स इन्हें यूजर की निजता के लिए बड़ा खतरा मान रही हैं।

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, बीते दिन बुधवार को फ्रांस के लोगों को इन एडल्ट साइट्स को खोलने पर एक मैसेज दिखा। इसमें यह बताया गया था कि सरकार का नया नियम उनकी निजता के अधिकार का हनन है। इस मैसेज के साथ एक पुरानी पेंटिंग “Liberty Leading the People” की तस्वीर भी थी। एडल्ट साइट्स पर मैसेज में लिखा था कि “आपकी सरकार कहती है कि हर बार साइट खोलने से पहले अपनी उम्र साबित करें। क्या ये पागलपन नहीं है?”

read more: Jabalpur News: मेडिकल कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश, हॉस्टल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

जानें क्या कहता है नया नियम

फ्रांस ने कुछ दिनों पहले ही एडल्ट वेबसाइट्स को लेकर कुछ नए नियम बनाए हैं। इन नियमों का उद्देश्य यह है कि नाबालिग बच्चे इंटरनेट पर अश्लील कंटेंट से दूर रहें। ये नियम यूरोपीय यूनियन के Digital Services Act, यूके के Online Safety Act, और अमेरिका के कुछ राज्यों के नियमों जैसे कानूनों के जैसे ही हैं।

इसके पहले यूरोपीय आयोग ने Pornhub, Stripchat, XNXX और XVideos पर यह आरोप लगाते हुए जांच शुरू की थी कि ये वेबसाइट्स बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम नहीं उठा रही हैं। 2024 में पोर्न हब के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाजार रहा फ्रांस ने नियम बनाया है कि पोर्न वेबसाइट्स डबल-ब्लाइंड थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन अपनाएं, जिससे यूजर्स का डेटा साइट्स के पास न पहुंचे। पोर्नहब की मालिक कंपनी Aylo ने इस सिस्टम को ही बेकार बताया है।

उम्र की जांच डिवाइस के लेवल पर हो

Aylo ने इसे लेकर कहा है कि उम्र की जांच डिवाइस के लेवल पर होनी चाहिए, ताकि यूजर की प्राइवेसी सुरक्षित रहे। Aylo यह चाहता कि उम्र की जांच का सिस्टम इस तरह से लागू हो कि यह Google, Apple या Microsoft के ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए ही हो जाए। इसके बाद जिसकी उम्र कम है उसे एडल्ड साइट पर न आने दिया जाए।

वहीं फ्रांस के डिजिटल मामलों की मंत्री क्लारा शप्पाज़ ने भी इस पर सख्ती दिखाई है और कहा है​ कि ” इस देश में साइट्स को चलाने के लिए यहां के नियम मानने ही होंगे, इस नियम के कारण अगर PornHub जैसे साइट्स देश से जाते हैं, तो जाएं।”

read more:  Indore News: मर गई माँ की ममता! अपने ही जिगर के टुकड़े को घर के आंगन में बनी टंकी में मार कर फेंका, वजह जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन