Naxalites Sudhakar Killed News: नक्सलियों को दूसरा बड़ा झटका.. बसवराजू के बाद दुर्दांत नक्सली सुधाकर भी एनकाउंटर में ढेर.. था एक करोड़ का इनामी

सुधाकर पर करीब एक करोड़ रुपये का इनाम था। वह भी माओवादियों के केंद्रीय कमेटी का सदस्य था। बताया जाता है कि, अलग-अलग राज्य के पुलिस समेत केंद्रीय एजेंसियों को सुधाकर की लम्बे वक़्त से तलाश थी।

  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 04:05 PM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 04:09 PM IST

Naxalite Leader Sudhakar Killed in Encounter || Image- News Arena India FILE

HIGHLIGHTS
  • नक्सली नेता नर सिंहाचलम उर्फ सुधाकर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया।
  • सुधाकर पर एक करोड़ रुपये का इनाम था, वह माओवादी केंद्रीय कमेटी का सदस्य था।
  • डीआरजी और एसटीएफ ने नेशनल पार्क क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाकर उसे ढेर किया।

Naxalite Leader Sudhakar Killed in Encounter: रायपुर: नक्सल उन्मूलन अभियान को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पिछले महीने की 21 तारीख को जहां नक्सलियों का महासचिव नम्बाला केशव राव उर्फ़ बसवराजू मारा गया था, वही आज सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं।

Read More: Gold Silver Price 5 June: क्या सच में सोना-चांदी 1 लाख रुपये के पार? 5 जून की रेट लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे!

ताजा एनकांउटर में नक्सलियों के बड़े लीडर नर सिंहाचलम उर्फ़ सुधाकर भी ढेर कर दिया गया है। यह एनकाउंटर नेशनल पार्क इलाके में सामने आई है। नेशनल पार्क में सुधाकर की मौजूदगी की सूचना के बाद डीआरजी और एसटीएफ द्वारा एक संयुक्त अभियान जारी किया गया था।

Naxalite Leader Sudhakar Killed in Encounter: सुधाकर पर करीब एक करोड़ रुपये का इनाम था। वह भी माओवादियों के केंद्रीय कमेटी का सदस्य था। बताया जाता है कि, अलग-अलग राज्य के पुलिस समेत केंद्रीय एजेंसियों को सुधाकर की लम्बे वक़्त से तलाश थी।

Read Also: Indore News: मर गई माँ की ममता! अपने ही जिगर के टुकड़े को घर के आंगन में बनी टंकी में मार कर फेंका, वजह जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

1. सुधाकर कौन था और उसकी नक्सल गतिविधियों में क्या भूमिका थी?

सुधाकर उर्फ नर सिंहाचलम माओवादी संगठन की केंद्रीय कमेटी का सदस्य था और एक शीर्ष नक्सली नेता था। वह कई वर्षों से वांछित था।

2. सुधाकर की मौत कब और कहाँ हुई?

सुधाकर की मौत नेशनल पार्क क्षेत्र में डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त अभियान में हुई मुठभेड़ में हुई।

3. सुधाकर पर कितना इनाम घोषित था और कौन-कौन सी एजेंसियां उसे तलाश रही थीं?

सुधाकर पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। उसकी तलाश कई राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां लंबे समय से कर रही थीं।