वांछित अपराधी ने गुजरात पुलिसकर्मी पर हमला किया, जिसके बाद उसके पैर में गोली लग गई।
वांछित अपराधी ने गुजरात पुलिसकर्मी पर हमला किया, जिसके बाद उसके पैर में गोली लग गई।
अहमदाबाद, 31 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने बुधवार को गुजरात आतंकवाद और संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (जीसीटीओसी) के तहत आरोपों का सामना कर रहे एक कुख्यात अपराधी को पैर में गोली मार दी। यह कार्रवाई तब की गई जब असम से वापस लाए जाने के दौरान उसने कथित तौर पर एक अधिकारी पर हमला कर हिरासत से भागने की कोशिश की। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
गुजरात पुलिस की राज्य निगरानी प्रकोष्ठ की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आरोपी अशोक पंवार उर्फ अशोक बिश्नोई के दाहिने पैर में गोली लगी और वह दाहोद के एक अस्पताल में उपचारधीन है।’
बयान में कहा गया है, ‘‘बिश्नोई के खिलाफ गुजरात में 27 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें जीसीटीओसी अधिनियम और मद्य निषेध कानून के तहत दर्ज गंभीर अपराध शामिल हैं। वह पिछले एक साल से सात से अधिक मामलों में फरार था।
गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने इससे पहले बिश्नोई के ठिकाने के बारे में जानकारी देने वाले को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।
इस साल की शुरुआत में गांधीनगर स्थित राज्य निगरानी प्रकोष्ठ थाने में जीसीटीओसी अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले का मुख्य आरोपी है। प्रथमिकी दर्ज होने के बाद से ही वह फरार था।
विज्ञप्ति के अनुसार, मिली जानकारी के आधार पर बिश्नोई को 29 दिसंबर तड़के असम के गुवाहाटी स्थित दिसपुर इलाके के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। वह राजस्थान के जालौर जिले का रहने वाला है।
इस घटना के बाद बिश्नोई के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता संबंधित धाराओं के तहत एक नया मामला दर्ज किया गया है।
भाषा प्रचेता रंजन
रंजन

Facebook



