महिला ने ब्रेस्टफीडिंग कर बचाई 12 दिन के शिशु की जान, कोर्ट और पुलिस महानिदेशन को पता चला तो कही ये बात
The woman saved the life of a 12-day-old baby by breastfeeding, when the court and the Directorate General of Police came महिला ने ब्रेस्टफीडिंग कर बचाई 12 दिन के शिशु की जान, कोर्ट और पुलिस महानिदेशन को पता चला तो कही ये बात
The Police Lady Save 12 day Old child By Brestfeeding her name is ramya
The woman saved the life of a 12-day-old baby by breastfeeding : केरल के एक पुलिस स्टेशन से एक शानदार घटना सुनने को आई हैं। जिसमें पति पत्नी के विवाद में 12 दिन के बच्चे जान को एक महिला पुलिस ऑफिसर ने अपना स्तनपान करा कर जान बचायी हैं। जिसके बाद ये बात मीडिया में आने के बाद आग की तरह फैल गई। इसकी जानकारी केरल पुलिस के महानिदेश और कोर्ट को होती ही उन्होने घटना की तारीफ की हैं। महानिदेशक ने इसके बाद एक अधिकारिक प्रेस नोट भी जारी कराया। जिसमें उन्होने महिला पुलिस अधिकारी एम आर राम्या की तारीफ करते हुए। उनके एक प्रमाण पत्र भी जारी किया गया हैं।
Read More: अब इन दो पड़ोसी देशों के बीच शुरू होगा युद्ध, एक दूसरे के जवाब में दाग रहे दनादन मिसाइलें
महिला पुलिस अधिकारी ने स्तनपान करा कर बचाई शिशु की जान
The woman saved the life of a 12-day-old baby by breastfeeding केरल पुलिस में काम कर रही राम्या चेवयूर को केरल के अस्पताल से शिकायत मिली जिसमें नवजात शिशु की माने ने अपने पति के खिलाप शिकायत दर्ज कारते हुए कहा कि, हमारे बीच में विवाद हो गया हैं। जिसके कारण मेरे पति बच्चे को मेरे से दूर लेकर जा रहे हैं। वे बैंगलुरू ले जाने के लिए बच्चे के साथ निकल गया हैं। जिसके बाद केरल पुलिस ने नाका बंदी करके व्यक्ति को गिरफ्तार किया। लेकिन व्यक्ति के साथ शिशु की हालत थोड़ी गंभीर पाई गई। पुलिस के नाका बंदी में महिला पुलिस अधिकारी राम्या भी शामिल थी। जिन्होने बच्चे की स्वस्थ्य रिपोर्ट चेक करने के बाद देखा कि बच्चे की सुगर लेवल कम हो गया हैं। जिसके लिए महिला पुलिस ने अस्पताल में सूचना देते हुए। ब्रेस्ट फीडिंग करके बच्चे की जान बचाई थी।

ये है पूरा मामला
The woman saved the life of a 12-day-old baby by breastfeeding दरशल केरल के अस्पताल में एक महिला की डिलेवरीव के बाद उसके पति के लड़ाई हो गई। जिसके बाद पति बच्चे को लेकर बैंगलोर ले जाने के लिए रवाना हो गया। पति बच्चे को लेकर निकला ही था कि पत्नी ने पुलिस को फोन लगा कर मामले के बारे में बताया। जिसके बाद पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार करके बच्चे को बचा लिया हैं। बच्चे को व्यक्ति से लेने के बाद उसके स्वस्थ्य की स्थितियों को चेक किया गया हैं। जिसके बाद सुगर लेवल कम होने पर महिला पुलिस अधिकारी ने अपना स्तन पान करवा कर बच्चे की जान बचाई। उस वक्त वे महिला ड्यूटी पर थी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Read More: शाहरुख खान की ‘पठान’ का टीजर रिलीज,किंग खान को देखकर खुशी से झूम उठेंगे फैंस

Facebook



