शाहरुख खान की ‘पठान’ का टीजर रिलीज,किंग खान को देखकर खुशी से झूम उठेंगे फैंस
शाहरुख खान की 'पठान' का टीजर रिलीज : Shahrukh Khan's 'Pathan' teaser release, fans will be shocked see King Khan
Fans booked entire theater to watch Pathan movie
मुंबई। Shahrukh Khan’s Pathan teaser release लंबे इंतजार के बाद फाइनली शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हो गया। जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 4 साल लंबा ब्रेक लेने के बाद किंग खान इस फिल्म के जरिए धाकड़ वापसी कर रहे है। पठान का टीजर काफी जानदार लग रहा है। शाहरुख खान का किलर अंदाज देखकर आप खुद को रोक नहीं पाओगे।
Shahrukh Khan’s Pathan teaser release इस फिल्म के वीएफएक्स काफी अच्छे लग रहे है। पठान का टीजर के पीछे बैकग्राउंड में बजने वाला सांग काफी थ्रिलिंग लग रहा है। जो पठान के टीजर को अलग लेवल में लेकर चली जाती है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। जो इसस पहले बैंग बैंग जैसी बेहतरीन मूवी बना सकते है। पठान कई मायनों में काफी स्पेशल मूवी होने वाली है। फिल्म में जॉन अब्राहम ग्रे शेड में दिखाई देंगे। वहीं सालो बाद इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका की जोड़ी देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़े : लगातार स्कूल से अनुपस्थित रहता था क्लर्क, DEO ने दिए निलंबित करने के आदेश
A special surprise for a very special day! #PathaanTeaser is here 💥
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January, 2023. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/2frJU3eKne— Yash Raj Films (@yrf) November 2, 2022

Facebook



