Vadodara Accident News: युवक ने कार से पहले तीन लोगों को कुचला, फिर बीच रोड में करने लगा ऐसा काम, वीडियो देखकर आपका भी खौल जाएगा खून

Vadodara Accident News: युवक ने कार से पहले तीन लोगों को कुचला, फिर बीच रोड में करने लगा ऐसा काम, वीडियो देखकर आपका भी खौल जाएगा खून

  •  
  • Publish Date - March 14, 2025 / 09:25 AM IST,
    Updated On - March 14, 2025 / 09:25 AM IST

Vadodara Accident News | Photo Credit: X Handle Screengrab

HIGHLIGHTS
  • गुजरात के वडोदरा में युवक ने तीन लोगों को कार से कुचला
  • भीड़ ने युवक को घेरा तो उसने धार्मिक नारे लगाए
  • सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

नई दिल्ली: Vadodara Accident News सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक अपनी कार में तीन लोगों को बुरी तरह से कुचल ​देता है। इसके बाद जब भीड़ ने उसे घेरा तो गलती मानने की जगह लड़का पहले तो अंग्रेजी में बिलबिलाने लगा। इसके बाद बीच रोड पर जोर जोर से धार्मिक नारे लगाने लगता है। देख आपका भी खून खौल उठेगा कि कोई कैसे किसी की जान से खिलवाड़ करने के बाद धार्मिक नारेबाजी कर सकता है।

Read More: Face To Face Madhya Pradesh: सियासी निशाने पर त्योहार..होली-रमजान..वार-पलटवार, उकसावे वाले बोल से हिंदू-मुसलमान में टकराव बढ़ेगा? 

Vadodara Accident News बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा ये वीडियो गुजरात के वडोदरा की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक प्राइवेट कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड कार से शख्स ने तीन लोगों को बुरी तरह से कुचल दिया है। कार में उसके साथ एक और लड़का बैठा हुआ है। इसके बाद जब लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं तो सड़क पर जोर-जोर से नारे लगाने लगा।

Read More: 14 March Ka Iftar Ka Time: अल्लाह की इबादत में गुज़रेगा पूरा दिन, इस समय सहरी खाकर रोजेदार करें 13वें रोजे की शुरुआत, यहां देखें पूरी जानकारी 

यूजर्स ने सुनाई खरी खोटी

वीडियो जो @WasimAkramTyagi नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया, अब तक लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इस वीडियो को देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, और वीडियो पर लाइक्स की भी भरमार हो गई है।

वीडियो को लेकर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा, “भाई थोड़ा और जोर से लगा, मजा नहीं आया।” वहीं, दूसरे यूजर ने इसे लेकर गंभीर रिएक्शन दिया और लिखा, “सोचो, किस कदर इस पीढ़ी के बच्चे बचने के लिए धर्म का सहारा ले रहे हैं।”

वायरल वीडियो में युवक ने क्या किया?

वायरल वीडियो में युवक ने अपनी कार से तीन लोगों को कुचल दिया और जब लोग उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं, तो वह सड़क पर धार्मिक नारे लगाने लगा।

वीडियो किस शहर से संबंधित है?

यह वीडियो गुजरात के वडोदरा शहर की घटना का है।

युवक ने धार्मिक नारे क्यों लगाए?

वीडियो में दिख रहा है कि युवक ने अपनी गलती मानने की बजाय बचाव के लिए धार्मिक नारे लगाए, जिसे देख कर यूजर्स ने कड़ी आलोचना की।