Then the passenger trains stopped during the Corona period will gallop

फिर पटरी पर सरपट दौड़ेंगी कोरोना काल में बंद हुई पैसेंजर ट्रेनें, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

Then the passenger trains stopped during the Corona period will gallop on the track, the railways took a big decision

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : July 30, 2022/7:03 pm IST

railways took a big decision:दिल्ली :  देश में कोरोना की वजह से काफी चीज़े बदल गई। इस महामारी की वजह से लोगो को घरो में बंद होना पड़ा, वही काफी संख्या में लोगो की इस महामारी की वजह से अपनी जान भी गवानी पड़ी। 2020 में आई इस महामारी ने पूरे दुनिया में अपना आतंक फैला रखा था, जिसके बाद धीरे धीरे अब चीज़े सामान्य होती जा रही है। जिसे देखते हुए अब सरकार ने रेल सेवा को फिर से बढ़ने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए है। हाल ही में कोरोना के दौरान बंद सभी ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने का निर्णय किया गया है जिसके अनुसार कोरोना कल में बंद पड़ी सभी ट्रेन फिर से पटरियों में दौड़ेगी।

यह भी पढ़ी; भोपाल : भूकंप से थर्रायी धरती, इलाके में डर का माहौल, जान बचाकर भागते दिखे लोग

रेल मंत्री ने जारी किये आदेश

railways took a big decision: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके लिए मंत्रालय को पहले ही निर्देश दे दिया है. जिसके अनुसार संबंधित जोन से अपनी तैयारी कर लेने को कहा गया है। बता दें कि कोरोना के मामले घटने के बाद जरूरत और मांग के मद्देनजर ट्रेनों का संचालन चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू किया जा रहा है आपको बता दे कोरोना काल से पहले रेलवे ट्रैक पर करीब 2800 पैसेंजर ट्रेनें चलती थीं, लेकिन अभी सिर्फ 2,300 ट्रेनों का संचालन हो रहा है। 500 ट्रेनों का संचालन अब भी नहीं हो पाया है। इन 500 ट्रेनों को इसी सप्ताह शुरू कर दिया जाएगा। इस फैसले के बाद चलाई जाने वाली 500 ट्रेनों में एक सौ से अधिक मेल व एक्सप्रेस श्रेणी की हैं। बाकी 400 ट्रेनें पैसेंजर हैं। इन पैसेंजर ट्रेनों के बंद होने से स्थानीय स्तर पर चलने वाले दैनिक यात्रियों की समस्या काफी बढ़ गई थी। लेकिन अब इन ट्रेनों के वापस चलने से लोगो को काफी राहत मिलेगी और भी आसानी होगी।

यह भी पढ़ी;रियल लाइफ के हीरो और रील लाइफ के विलन, आज मना रहे हैं अपना 48वां जन्मदिन